रात को मकान पर गिरी आकाशीय बिजली - बाल बाल बचे सो रहे परिवार में पांच लोग

Aerial lightning fell on the house at night - five people in the family sleeping
रात को मकान पर गिरी आकाशीय बिजली - बाल बाल बचे सो रहे परिवार में पांच लोग
रात को मकान पर गिरी आकाशीय बिजली - बाल बाल बचे सो रहे परिवार में पांच लोग

डिजिटल डेस्क उमरिया । करकेली जनपद के बहरी गांव में बड़ा हादसा टल गया। आसमान से तेज गर्जना के साथ एक मकान में बिजली गिर गई। पक्का घर गाज गिरने से जमींदोज हो गया। गनीमत रही कि भीतर सो रहे पांच लोग सुरक्षित बचे हिस्से में बच निकले। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार का मकान गिरने से रहने के लाले पड़ गए हैं।  घटना करकेली जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरही की है। बीती रात्रि 10 बजे तेज मूसलाधार बारिश हो रही थी। गांव का मनोज केवट रोज की भांति अपनी बूढ़ी मां, पत्नी व दो बच्चों के साथ खाना खाकर आंखे मूंदी ही थी, कि तेज बारिश से बिजली गुल हो गई और बादलों की गर्जना होने लगी। इससे पहले कि परिवार का कोई सदस्य कुछ समझ पाता रात के अंधेरे में तेज बिजली चमकी और मकान के एक हिस्से में जा गिरी। दशकों पहले बना मकान, टीन शेड पलक झपकते ही ध्वस्त होकर नीचे गिर गया। पानी गिरते ही आसपास के लोग तत्काल सक्रिय हो गए। घर में मनोज ने सभी लोगों को सुरक्षित घर से बाहर निकाला। तब तक मकान क्षतिग्रस्त होकर गिर रहा था। सभी लोगों को पड़ोस के मकान में रातभर रखा गया। अगले दिन प्रशासन को सूचना दी गई। तहसीलदार रमेश रावत के संज्ञान में आते ही राजस्व विभाग सर्वे के लिए सक्रिय हुआ। 
परिवार को मदद की दरकार
मनोज केवट पेशे से मेहनत मजदूरी कर परिवार चला रहा था। मकान गिरने से उसे खाने के साथ रहने के भी लाले पड़ गए हैं। भास्कर टीम के वहां पहुंचने पर पटवारी, आरआई को तत्काल सूचना दी। खासकर तहसीलदार रमेश रावत ने परिवार की आर्थिक हालत देखते हुए एकाद दिन में मुआवजा प्रकरण स्वीकृत कर प्रशासनिक मदद का आश्वासन दिया है।

Created On :   19 Sep 2019 2:02 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story