कर्ज वसूलने के बाद धमका रहा था सूदखोर - शिकायत पर सूदखोर के खिलाफ मामला दर्ज 

After recovering the loan, the moneylender was threatening - a case was registered against the usurer
कर्ज वसूलने के बाद धमका रहा था सूदखोर - शिकायत पर सूदखोर के खिलाफ मामला दर्ज 
कर्ज वसूलने के बाद धमका रहा था सूदखोर - शिकायत पर सूदखोर के खिलाफ मामला दर्ज 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । ग्वारीघाट थाना क्षेत्र स्थित नई बस्ती निवासी 55 वर्षीय मनोज पांडे ने सूदखोर द्वारा प्रताडि़त कर जान से मारने की धमकी दिए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीडि़त का कहना था कि उसने साढ़े 22 हजार रुपये कर्ज लिया था जो कि चुकता करने के बाद भी सूदखोर उससे रुपयों की माँग कर धमका रहा है। सूत्रों के अनुसार पीडि़त द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सड़क हादसा होने पर उसने सितम्बर 2019 में जितेंद्र दुबे से दस प्रतिशत की ब्याज दर पर साढ़े 22 हजार रुपये कर्ज लिया था। वह हर माह दो हजार रुपये कर्ज चुका रहा था। इस बीच सूदखोर ने पूरा पैसा एकमुश्त वापस माँगा और पैसे नहीं देने पर धमकी दी, जिसके बाद उसने अपनी बाइक 20 हजार रुपये में बेचकर किसी तरह सूदखोर को साढ़े 22 हजार रुपये चुकता कर दिया था, लेकिन   कुछ समय बाद जितेन्द्र दुबे घर में घुसकर गाली-गलौज एवं अभद्रता कर 20 हजार रुपये की माँग करने लगा।  रिपोर्ट पर जितेन्द्र दुबे के विरुद्ध धारा 294, 506, भादंवि 3,4 कर्जा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
मोबाइल पर लिंक भेजकर 20 हजार उड़ाए 
गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित विकास नगर निवासी सतीश नाथ ने एक शिकायत देकर बताया कि किसी जालसाज ने उसके मोबाइल पर लिंक भेजकर 20 हजार की धोखाधड़ी की है। सूत्रों के अनुसार पीडि़त द्वारा बताया गया कि 17 नवम्बर को मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि मोबाइल पर जो लिंक भेजी है उसे क्लिक करने पर पैसा मिलेगा। पीडि़त ने तीन बार लिंक को क्लिक किया। पहले दो बार 4 हजार 999 रुपये फिर तीसरी बार में 9 हजार 990 रुपये उसके खाते से निकल गये। इस तरह किसी जालसाज ने छल पूर्वक उसके खाते से करीब 20 हजार रुपये उड़ा लिए। शिकायत पर धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण जाँच में लिया गया है। 

Created On :   13 Jan 2021 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story