शिंदे की शिवसेना के साथ मिलकर लोकसभा की सभी 48 और विधानसभा की 288 सीटों पर लड़ेगी भाजपा

All 48 seats in the Lok Sabha in alliance with Shindes Shiv Sena
शिंदे की शिवसेना के साथ मिलकर लोकसभा की सभी 48 और विधानसभा की 288 सीटों पर लड़ेगी भाजपा
बावनकुले की सफाई  शिंदे की शिवसेना के साथ मिलकर लोकसभा की सभी 48 और विधानसभा की 288 सीटों पर लड़ेगी भाजपा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के साथ मिल कर भाजपा लोकसभा की सभी 48 और विधानसभा की 288 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शनिवार को राज्य के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने यह बातें स्पष्ट की। उनका यह बयान उस समय आया है, जब शुक्रवार को ही उनका एक बयान राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा में था, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा विधानसभा की 240 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस बयान को लेकर विपक्ष ने शिंदे गुट को सिर्फ 48 सीटें दिए जाने का अनुमान लगाकर खिल्ली उड़ाई थी।  बता दें कि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने शुक्रवार को पार्टी प्रवक्ताओं के सम्मेलनमें कहा था कि भाजपा 2024 के विधानसभा चुनाव में 240 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। बावनकुले के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में चर्चा छिड़ गई। इसे लेकर बावनकुले ने शनिवार को स्पष्टीकरण देते हुए मीडिया को बताया कि एकनाथ शिंदे एनडीए के घटक दल होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव को लेकर हमारी बैठक जारी है और आगे भी इस तरह की बैठक होती रहेगी। बावनकुले ने कहा कि 2024 में होनेवाले विधानसभा चुनाव में शिवसेना-भाजपा युति ने 200 सीटें जीतने की तैयारी की है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल सीटों को लेकर अभी कोई भी फॉर्मूला तय नहीं हुआ है। 

 

Created On :   18 March 2023 3:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story