आज से बिना अनुमति खुल सकेंगे सभी उद्योग

All industries will be able to open without permission from today
आज से बिना अनुमति खुल सकेंगे सभी उद्योग
आज से बिना अनुमति खुल सकेंगे सभी उद्योग


डिजिटल डेस्क जबलपुर।  महाकोशल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्री के प्रतिनिधियों द्वारा विधायक अशोक रोहाणी के नेतृत्व में की गई चर्चा के बाद संभागायुक्त महेश चंद्र चौधरी ने सोमवार 11 मई से सभी उद्योगों को बिना किसी अनुमति के आरम्भ करने की घोषणा की है। इस बारे में जल्द ही आदेश जारी करने का आश्वासन भी श्री चौधरी ने प्रतिनिधि मंडल को दिया।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल चेम्बर के अध्यक्ष रवि गुप्ता एवं मानसेवी मंत्री शंकर नाग्देव ने चर्चा के दौरान श्री चौधरी को बताया कि  बीते 20 मार्च से कोरोना की वजह से जबलपुर में औद्योगिक एवं व्यापारिक गतिविधियाँ ठप्प पड़ी हैं, जिनके कारण आर्थिक हालात सुधरने के बजाय लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। चेम्बर का कहना था कि केंद्र सरकार ने औद्योगिक क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के उद्योगों को चालू करने के निर्देश जारी किए हैं, परंतु रेड ज़ोन क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन को निर्णय के लिए अधिकृत किया है। ऐसे में जबलपुर के अधारताल, रिछाई एवं ग्रामीण क्षेत्रों के उद्योगों को आरंभ करने की इजाजत दी जाए। चर्चा के बाद संभागायुक्त ने सभी उद्योगों को 11 मई से शुरू करने के संबंध में जल्द आदेश जारी करने का आश्वासन प्रतिनिधि मंडल को दिया।

Created On :   10 May 2020 8:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story