- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- निगमायुक्त की परेड में शामिल हुए...
निगमायुक्त की परेड में शामिल हुए सभी अधिकारी, फील्ड पर उतरकर देखे हालात
दुकानदारों को दी समझाइश, डस्टबिन रखें वरना होगा जुर्माना
डिजिटल डेस्क जबलपुर । नगर निगम कमिश्नर ने सुबह 6 बजे सभी अधिकारियों को निगम मुख्यालय में हाजिर कराया। ठीक परेड की तर्ज पर हाथ बाँधे अधिकारियों और कर्मचारियों ने सफाई व्यवस्था पर क्या किया जाना चाहिए और क्या हो रहा है इस पर मंथन किया। इसके बाद सभी अपने-अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में निकले और दुकानदारों के साथ ही आम नागरिकों को भी समझाइश दी गई। दुकानों के बाहर अब यदि डस्टबिन नजर नहीं आए तो सीधे जुर्माना लगाया जाएगा और शहर में कोई भी कचरा प्वॉइंट नहीं रहेगा, बल्कि कचरा गाड़ी सीधे कचरे को डम्पिंग यार्ड ले जाएगी।
निगमायुक्त संदीप जीआर की उपस्थिति में नगर निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने संकल्प लिया कि शहर को साफ- स्वच्छ और सुन्दर बनाने की दिशा में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। अपर आयुक्त टीएस कुमरे, महेश कुमार कोरी और परमेश जलोटे ने स्वास्थ्य अमले के साथ-साथ स्वच्छता सर्वेक्षण में मापदण्डों के अनुरूप कार्य कराए जाने के कार्यों में लगे तमाम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपने अनुभव साझा किए और फील्ड पर कैसे बेहतर प्रदर्शन करना है, किस ढंग से कार्य कराए जाने हैं के संबंध में सीधे संवाद के दौरान टिप्स दिए।
Created On :   16 March 2021 4:58 PM IST