अज्ञात वाहन से टकराई एम्बुलेंस, तीन की मौत - शहडोल-बुढ़ार मार्ग पर लालपुर हवाई अड्डे के समीप हादसा

Ambulance collided with unknown vehicle, three killed - accident near Lalpur Airport on Shahdol-Burhar road
अज्ञात वाहन से टकराई एम्बुलेंस, तीन की मौत - शहडोल-बुढ़ार मार्ग पर लालपुर हवाई अड्डे के समीप हादसा
अज्ञात वाहन से टकराई एम्बुलेंस, तीन की मौत - शहडोल-बुढ़ार मार्ग पर लालपुर हवाई अड्डे के समीप हादसा

डिजिटल डेस्क शहडोल । बुढ़ार थानांतर्गत नेशनल हाईवे क्रमांक-43 पर शहडोल और बुढ़ार के बीच गुरुवार रात एक एम्बुलेंस, आगे-आगे चल रहे किसी बड़े वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि एम्बुलेंस पर सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार, सोहागपुर निवासी दानिश खान की वैन क्रमांक एमपी 18 सीए 3098 जननी वाहन (निजी 108 एम्बुलेंस) के रूप में संचालित होती है। यह शहडोल जिला अस्पताल में अनुबंध पर अटैच है। एम्बुलेेंस को उमरिया जिले के ग्राम चंदनिया निवासी पिंकू पिता मैकू बैगा (20) चलाता है। गुरुवार को पिंकू अपने गांव चंदनिया के ही रहने वाले सजनू पिता साजन बैगा (19)  व शहडोल के ग्राम जमुआ निवासी शंकर बैगा (20) के साथ एक मरीज को लेने के लिए बुढ़ार की ओर जा रहा था। लालपुर हवाई अड्डे के समीप  रात करीब 10 बजे उसकी एम्बुलेंस आगे चल रहे किसी वाहन से तेज गति से टकरा गई।
अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ 
एम्बुलेंस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वह सड़क से करीब 50 मीटर दूर खेत में जा गिरी। सूचना पर बुढ़ार थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान टीम के साथ पहुंचे। एम्बुलेंस की अगली सीट पर फंसे तीनों युवकों को बाहर निकलवाया। इस वक्त तक पिंकू, सजनू व शंकर की मौत हो चुकी थी। पोस्टमार्टम आदि की कार्रवाई के बाद तीनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस द्वारा आगे चलने वाले वाहन व उसके चालक की तलाश की जा रही है। 

Created On :   2 Jan 2021 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story