- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पिता की डांट से नाराज होकर घर से...
पिता की डांट से नाराज होकर घर से भागे 11 वर्षिय बेटे एवं 7 वर्षिय बेटी को सरगर्मी से तलाश कर पुलिस ने किया पिता के सुपुर्द
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पिता की डांट फटकार से नाराज होकर घर से भागे दो कम उम्र बच्चों को पुलिस ने चंद घंटों में तलाश कर उन्हें उनके पिता के हवाले कर दिया । इस संबंध में पुलिस ने बताया कि थाना गोरखपुर अंतर्गत रामपुर चैकी में पिछली रात लगभग 11-30 बजे माण्डवा बस्ती निवासी पिता द्वारा सूचना दी गयी कि उसके देा बच्चे है, पिछले 4 वर्ष से उसकी पत्नि मण्डला स्थित अपने मायके मे रह रही है। सुवह लगभग 7 बजे मजदूरी करने जाता है एवं शाम लगभग 7 बजे वापस आता है। दिनॉक 28-1-21 को शाम 7 बजे वह काम से घर वापस आया तो घर पर उसका 11 वर्षिय बेटा एवं 7 वर्षिय बेटी नहीं मिले आसपास बच्चों के बारे में पता किया कोई जानकारी नहीं मिली उसके बाद उसने अपनी मां के घर बस स्टेण्ड जाकर देखा जहॉ भी बच्चे नहीं मिले आसपास एवं रिश्तेदारी में बच्चों की तलाश पतासाजी किया लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा है।
सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराये जाने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा तत्काल दोनों बच्चों की तलाश पतासाजी के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, दिये गये निर्देशों के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल खाण्डेल के मार्ग दर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री आलोक शर्मा एवं रात्रि गस्त अधिकारी के नेतृत्व में पतासाजी हेतु टीमें गठित की गयी, तथा घटित हुयी घटना की जानकारी से वायरलेस सेट के माध्यम से शहर एवं देहात के थानों एवं क्राईम ब्रांच की टीमो को दोनों बच्चों के हुलिया के संबंध में बताते हुये तलाश पतासाजी हेतु शहर से बाहर जाने वाले वाहनों एवं रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, लॉज, धर्मशाला आदि को चैक करने हेतु बताया गया, इसके साथ ही सरहदी जिले कटनी, नरसिंहपुर, दमोह, सिवनी, मण्डला, डिंडोरी उमरिया के कन्ट्रोलरूम को भी दोनों बच्चों के फोटेा वाट्सअप पर भेजे गये एवं जबलपुर की ओर से आने वाले वाहनों को चैक करवाने हेतु सूचित करते हुये रात्रि गस्त में तैनात सभी पैट्रोलिंग एवं चीता मोबाईल तथा एफआरव्ही मोबाईलो को वाट्सअप पर फोटो भेजे गये । तलाश के दौरासन आज सुबह 7 बजे दोनों भाई-बहन ग्वारीघाट के उमाघाट स्थित मंदिर में मिले, जिन्होंने पूछताछ पर बताया कि पिता शराब पीकर बिना वजह डांटते हैं इस कारण नाराज होकर दोनों घर से चले गये थे। दोनों बच्चों को पिता के सुपुर्द करते हुये पिता को समझाईश दी गयी कि बच्चों की अच्छे से देखरेख एंव परवरिश करें, डांटे फटकारे नहीं, गलती करने पर प्यार से समझायें।
Created On :   29 Jan 2021 7:26 PM IST