सट्टा का चुकारा नहीं मिलने से नाराज आरोपी ने की हत्या - 24 घंटे में राजफाश , आरोपी गिरफ्तार

Angry accused killed due to non-payment of speculation - Rajfas in 24 hours, accused arrested
सट्टा का चुकारा नहीं मिलने से नाराज आरोपी ने की हत्या - 24 घंटे में राजफाश , आरोपी गिरफ्तार
सट्टा का चुकारा नहीं मिलने से नाराज आरोपी ने की हत्या - 24 घंटे में राजफाश , आरोपी गिरफ्तार

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । थाना लार्डगंज अन्तर्गत  यादव कालोनी में  दिंनाक 11 अक्टूबर की सुवह लगभग 7 बजे कछपुरा ब्रिज के नीचे मालगोदाम सीढ़ी के पास मिले शव के मामले में पुलिस ने 24 घंटे में मामला सुलझा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । इस मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक के बड़े भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके भाई की किसी ने हत्या कर दी है । प्रकरण के संबंध में   गठित टीम के द्वारा पतासाजी की गयी तो विश्वसनीय मुखबिर से जानकारी मिली कि कछपुरा सोसायटी के पास निर्माणाधीन मकान मे चैकीदारी करने वाले बृजेश चढार नाम के लडके के साथ मृतक घूमता हुआ रात लगभग 9 बजे देखा गया है । यह जानकारी लगते ही  सरगर्मी से तलाश पतासाजी करते हुये बृजेश चढार उम्र 22 वर्ष  निवासी महेशाखुर्द थाना रहली जिला सागर को पैत्रक गॉव के पास से पकड़ा गया एवं थाना लार्डगंज लगाया गया तथा सघन पूछताछ की गयी तो , ब्रजेश चढार ने बताया कि डेढ-दो पहले सतीष पटेल से उसकी जान पहचान हुई थी। सतीष पटेल सट्टा खिलाता था, दिनॉक 9-10-2020 को सतीष पटेल के पास 100 रूपये का सट्टा लगाया था, जिसमें उसका अंक फसा था जिसके 8 हजार रूपये सतीष पटेल से लेने थे ।  जिसके लिये उसने दिनॉक 10-10-2020 को रात लगभग साढे आठ -नौ बजे सतीष पटेल को मोबाईल लगाकर कछपुरा तिराहा बुलाया तो, सतीष पटेल कछपुरा तिराहे पहुंचा, उसके बाद हम दोनों शराब पीने के लिये लिंक रोड वाली शराब दुकान गये थे, शराब पीने के बाद वहॉ से वापस कछपुरा मालगोदाम के पास  बनी सीढियो के उपर खडे होकर उसने दुबारा सतीष पटेल से अपने सट्टे मे फंसे रूपये मांगा, तो सतीष कहने लगा कि पैसा नही दूंगा क्या कर लेगा,  क्या सबूत है तेरे पास, जिस पर हम दोनो का वाद विवाद होने लगा, तो उसने सतीष को सीढी के उपर से धक्का दे दिया, जिससे सतीष नीचे जा गिरा, वह सीढी से नीचे उतरा और पास ही पकडा पत्थर उठाकर सतीष के सीने एवं गर्दन में मारा, जिससे कुछ ही देर मे सतीष पटेल की मृत्यु हो गयी तो सतीष पटेल की जेब मे रखे 100 रूपये व एक काले रंग का मोबाईल लेकर अपने सोसायटी वाले मकान में जहॉ वह रहता है चला गया, तथा कपडे  उतारकर एक सफेद रंग की बोरी में भरकर घर के पीछे पानी भरे प्लाट में फेंक दिया और सुबह बस पकड़ कर दमोह होते हुये  अपने गॉव चला गया था। आरोपी की निशादेही पर घर के पीछे पानी भरे प्लाट से बोरी जिसमें घटना के वक्त पहने कपडे आदि जप्त किए है।
 

Created On :   12 Oct 2020 12:57 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story