- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बंदियों से मिलने के लिए ई-प्रिजन...
बंदियों से मिलने के लिए ई-प्रिजन पोर्टल पर कर सकेंगे आवेदन
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए हो सकेगी मुलाकात, तय दिन में ही कर पाएंगे कॉल
डिजिटल डेस्क जबलपुर ,सिहोरा। सब जेल सिहोरा में परिरूद्ध बंदियों को उनके परिजनों से मुलाकात करने के लिए राज्य शासन ने ई-प्रिजन पोर्टल पर आवेदन की सुविधा दी है। बंदियों के परिजन, ई-प्रिजन पोर्टल पर लॉगइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने पर परिजनों की ई-मुलाकात माह में एक बार करायी जाएगी। निर्धारित दिन में यह मुलाकात सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे के बीच होगी। प्रत्येक मुलाकात के लिये अधिकतम समय10 मिनट तय किया गया है।
सब जेल सिहोरा के सहायक अधीक्षक दिलीप नायक ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते जेल में प्रत्यक्ष मुलाकात पर प्रतिबंध होने के कारण आवेदक गूगल पर ई-प्रिजन.निक सर्च कर, न्यू विजिट रजिस्ट्रेशन वेलकम टू नेशनल प्रिजन पोर्टल पर क्लिक करें। इसके बाद ई-मुलाकात पर क्लिक करें। इसके बाद विजिटर और प्रिजनर की डिटेल जानकारी भरे। वीडियों कान्फ्रेंसिंग पर टिक करें। ईमेल या मोबाईल पर ओटीपी प्राप्त करें। अगली स्क्रीन पर ओटीपी दर्ज करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन की जानकारी और मुलाकात संबंधी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी। यह सुविधा इनकमिंग टेलीफोन के अतिरिक्त दी गई है।
Created On :   4 Aug 2020 3:12 PM IST