तांत्रिक पूजन के लिए वन्य प्राणियों के अंग बेचने वाले गिरफ्तार - वन विभाग और टाइगर स्ट्राइक फोर्स की कार्रवाई

Arresters selling wild animals for tantric worship - action by forest department and tiger strike force
तांत्रिक पूजन के लिए वन्य प्राणियों के अंग बेचने वाले गिरफ्तार - वन विभाग और टाइगर स्ट्राइक फोर्स की कार्रवाई
तांत्रिक पूजन के लिए वन्य प्राणियों के अंग बेचने वाले गिरफ्तार - वन विभाग और टाइगर स्ट्राइक फोर्स की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर । तांत्रिक पूजन के लिए कछुआ, चीतल और हत्थाजोड़ी जैसे वन्य प्राणियों की तस्करी करने वाले तीन लोगों को वन विभाग और टाइगर स्ट्राइक फोर्स की टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों को रिमांड पर लेकर उनके नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है। वन विभाग को सूचना मिली थी कि ओमती निवासी रामनारायण गुप्ता वन्य प्राणियों की तस्करी करता है, लिहाजा टीम ने उसके घर में दबिश दी, जहाँ पाँच नग जिंदा कछुए बरामद हुए। रामनारायण ने बताया कि वह अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर तांत्रिक पूजन के लिए वन्य जीवों के अंगों की तस्करी करता है। रामनारायण की निशानदेही पर गोहलपुर चौराहे के समीप मनीष पसारी की दुकान से आधा किलो वजनी चीतल के सींग और दमोहनाका बधैया मोहल्ला निवासी अमित प्रजापति के घर 9 नग हत्थाजोड़ी और अन्य वन्य सामग्री जब्त की गई। 
 मनीष की दुकान से आधा किलो वजनी चीतल के सींग और अमित के घर से 9 नग हत्थाजोड़ी और अन्य वन्य सामग्री जब्त की गई। इस कार्रवाई में परिक्षेत्र अधिकारी एमएल बरकड़े, विवेक पटैल, दशरथ सिंह, विजय तिवारी, महेश मिश्रा, दिलीप गर्ग, रोहित पासी व अन्य शामिल थे।
 

Created On :   19 Oct 2020 9:16 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story