शराब सूंघते ही आबकारी उनि को आने लगी उल्टी-अवैध शराब जब्त

As soon as the alcohol was sniffed, the excise began to vomit and confiscated the illegal liquor.
 शराब सूंघते ही आबकारी उनि को आने लगी उल्टी-अवैध शराब जब्त
 शराब सूंघते ही आबकारी उनि को आने लगी उल्टी-अवैध शराब जब्त

डिजिटल डेस्क कटनी । सहायक आबकारी आयुक्त पीएल राकेश द्वारा अवैध मदिरा की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत उमरियापान में 10 लीटर व बड़वारा में 100 पाव कच्ची शराब जब्त की गई है। वृत ढीमरखेड़ा अंतर्गत ग्राम पान उमरिया के बाजार मोहल्ला में लक्ष्मी पिता स्व. नन्हेलाल कुम्हार के मकान की तलाशी आबकारी उपनिरीक्षक सतीश कुमार व आरक्षक दशरथ कोल द्वारा ली गई। इस दौरान गैलन में रखी 10 लीटर महुआ से बनी मदिरा बरामद की गई। आबकारी उपनिरीक्षक ने मदिरा को सूंघा तो उन्हें उल्टी आने लगी जिसके बाद उन्होंने शराब जब्त करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार करके उसके विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34/1 एवं 49 क के तहत कार्यवाही की। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस अभियान में उमरियापान पुलिस ने शामिल थी।
बड़वारा में की गई कार्यवाही
कलेक्टर शशिभूषण सिंह के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा धारण तथा अन्य मादक पदार्थों के विक्रय व निर्माण स्थलों की प्राप्त सूचना एवं शिकायतों पर कार्यवाही के क्रम में बड़वारा में भी अवैध मदिरा जब्त की गई। सहायक आयुक्त आबकारी पीएल राकेश ने बताया कि वृत्त बड़वारा क्षेत्र में अवैध मदिरा का विक्रय करने वाले सोनू पिता मदन बर्मन के विरुद्ध कार्यवाही कर कुल 100 पाव देशी मदिरा एवं 30 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया है। साथ ही आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। कार्यवाई के दौरान आबकारी उप निरीक्षक
रजनीश त्रिपाठी, आरक्षक देवेंद्र पयासी, केएन नामदेव मौजूद थे।

Created On :   2 Dec 2019 9:16 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story