- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- पुरानी रंजिश के चलते पूर्व जनपद...
पुरानी रंजिश के चलते पूर्व जनपद सदस्य और पत्नि पर हमला, पुलिस मामले की जांच में जुटी
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। बहेला के चिचोली में पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने पूर्व सरपंच, जनपद सदस्य 72 वर्षीय रामकिशन दशरिया के घर में घुसकर उनके और पत्नी 68 वर्षीय मीराबाई पति रामकिशन दशरिया के साथ मारपीट की। साथ ही इन लोगों ने घर में रखे जेवरात भी लूट ले गए। इतना ही नहीं आरोपियों ने घर में रखी मोटर साइकिल, साइकिल, और लगभग 5 एकड़ में लगे पेड़ो में भी आग लगा दी। घायल रामकिशन दशरिया और उनकी पत्नी को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।
वहीं इस मामले में पूर्व जनपद सदस्य रामकिशन दशरिया का कहना है कि राजनीतिक रंजिश के तहत हमला किया गया है, यह रंजिश आज से 12-15 साल पहले गांव में चुनाव के दौरान उनके पुत्र गौरीशंकर के साथ उसके उनसे अभद्रता करते हुए मारपीट की गई थी। जिसमें उनके पुत्र की शिकायत पर 20 लोगों पर मामला दर्ज हुआ था। जिसमें शामिल तीन लोग बीती रात हुई कथित मारपीट के बाद लूट और आगजनी की घटना में थे, यह बात घायल पूर्व जनपद सदस्य रामकिशन दशरिया ने प्रेस को दिये बयान में कही है, उनका कहना है कि जेवरात और कीमती सामानों को जलाये जाने से उन्हें लगभग 5 लाख का नुकसान पहुंचा है।
पूर्व जनपद सदस्य के साथ यह घटना बीती रात लगभग 9 बजे की बताई जा रही है। घायल जनपद सदस्य रामकिशन दशरिये ने बताया कि उनके घर में जीप से सालिकराम मसकरे, नंदु मसकरे, योगेन्द्र मसकरे, विजय मसकरे, यमलेश मसकरे और धीरन माहुले आये और लोहे के गेट को तोड़कर घर में घुसकर पहले अश्लील गाली गल्लौच की, जिसके बाद उनके साथ हाथापाई की गई। जिसमें से कुछ लोग फिर उनकी पत्नी के पास गये और उसके साथ भी मारपीट कर उसके जेवरातों को लूट लिया। साथ ही घर की सीढ़ी के पास रखी मोटर साइकिल, साइकिल, कीमती लकड़ी और पास में रखी 5 एकड़ की पैरा को आग लगा दी। जब मैने शोर मचाया तो वे पास में रहने वाले उसके बेटा गौरीशंकर पहुंचा। जब तक हमलावर फरार हो चुके थे।
Created On :   10 Feb 2018 10:59 PM IST