नाबालिग छात्रा  से दुराचार का प्रयास -कोड रेड ने आरोपी को दबोचकर थाने पहुँचाया 

Attempted misconduct with a minor student - Code Red arrested the accused
नाबालिग छात्रा  से दुराचार का प्रयास -कोड रेड ने आरोपी को दबोचकर थाने पहुँचाया 
नाबालिग छात्रा  से दुराचार का प्रयास -कोड रेड ने आरोपी को दबोचकर थाने पहुँचाया 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । केंट थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 15 वर्षीय स्कूली छात्रा से दुराचार का प्रयास करने वाले आरोपी को कोड रेड की टीम ने दबोचकर थाने पहुँचाया। सूत्रों के अनुसार पीडि़ता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने घर पर पढ़ाई कर रही थी और उसके माता-पिता घर पर नहीं थे। उसी दौरान क्षेत्र में रहने वाला राहुल स्वामी घर में घुस आया और जबरन अश्लीलता करते हुए दुराचार का प्रयास किया। पीडि़ता द्वारा शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग पहुँचे तो आरोपी भाग गया था। पीडि़ता द्वारा कोड रेड में शिकायत किए जाने पर टीम ने कार्रवाई कर आरोपी को दबोच लिया। टीम में कोड रेड प्रभारी अरूणा बहाने, आरक्षक दिलीप गुप्ता, अनुपम त्रिपाठी, मनीष मेेहरा, विनिता पथिक की प्रभावी भूमिका रही।
 

Created On :   16 Jun 2020 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story