- लॉकडाउन से अनलॉक तक, लोगों के जीवन स्तर में आई गिरावट: सर्वे
- दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देशभर में कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया।
- मैं TMC के साथ हूं। यही समय है, जिनको TMC से प्यार है, वो TMC के साथ रहेंगे: TMC नेता शताब्दी रॉय
- भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 15,158 नए मामले सामने आए। 175 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,52,093 हो गई है।
- इंडोनेशिया में कम से कम 42 लोगों की मौत, भूकंप ने घरों और इमारतों को किया क्षतिग्रस्त
भूमिपूजन: दिग्विजय बोले- अशुभ मुहूर्त के कारण शाह से पुजारी तक कोरोना संक्रमित, नरोत्तम मिश्रा ने किया पलटवार
हाईलाइट
- कोरोना संकट के बीच राम मंदिर के भूमिपूजन को लेकर सियासी बवाल
- यूपी में एक मंत्री की कोरोना से मौत, गृह मंत्री अमित शाह भी संक्रमित
- दिग्विजय बोले- सनातन धर्म की मान्यताओं को नजरअंदाज करने का नतीजा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के लिए होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम की शुरुआत आज सोमवार से हो गई है। पांच अगस्त को भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई मंत्री, राजनेता, पुजारी शामिल होंगे। इस भव्य कार्यक्रम के लिए तैयारियां भी पूरी हो गई हैं। हालांकि इसी बीच रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती हैं, वहीं उत्तर प्रदेश में एक मंत्री की कोविड के कारण मौत भी हो गई। कार्यक्रम से पहले इन हालातों को देखते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने भूमि पूजन के मुहूर्त अशुभ बताया है। सिंह का कहना है, मुहूर्त शुभ नहीं है, इसीलिए गृह मंत्री शाह से पुजारी तक कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
'मोदी जी की सुविधा पर अशुभ मुहुर्त निकाला गया'
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सोमवार को कई सारे ट्वीट किए। जिसमें उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, पांच अगस्त को भगवान राम के मंदिर शिलान्यास के अशुभ मुहुर्त के बारे में विस्तार से जगदगुरू स्वामी स्वरूपानंद महाराज ने सचेत किया था। मोदी जी की सुविधा पर यह अशुभ मुहुर्त निकाला गया। यानि मोदी जी हिंदू धर्म की हजारो वर्षों की स्थापित मान्यताओं से बड़े हैं। क्या यही हिंदुत्व है? सनातन हिंदू धर्म की मान्यताओं को नज़र अंदाज करने का नतीजा-
- राम मंदिर के समस्त पुजारी कोरोना पॉजिटिव
- उत्तर प्रदेश की मंत्री कमला रानी वरुण का कोरोना से स्वर्गवास
- उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव अस्पताल में।
४- भारत के गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पोजिटिव अस्पताल में।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 3, 2020
५- मध्यप्रदेश के भाजपा के मुख्यमंत्री व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कोरोना पोजिटिव अस्पताल में
६- कर्नाटक के भाजपा के मुख्यमंत्री कोरोना पोजिटिव अस्पताल में।
एक अन्य ट्वीट में सिंह ने कहा, मोदी जी आप अशुभ मुहुर्त में राम मंदिर का शिलान्यास कर और कितने लोगों को अस्पताल भिजवाना चाहते हैं? योगी जी आप ही मोदी जी को समझाइए। आपके रहते हुए सनातन धर्म की सारी मर्यादाओं को क्यो तोड़ा जा रहा है? आपकी क्या मजबूरी है जो आप यह सब होने दे रहे हैं?
मोदी जी आप अशुभ मुहुर्त में भगवान राम मंदिर का शिलान्यास कर और कितने लोगों को अस्पताल भिजवाना चाहते हैं? योगी जी आप ही मोदी जी को समझाइए। आपके रहते हुए सनातन धर्म की सारी मर्यादाओं को क्यो तोड़ा जा रहा है? और आपकी क्या मजबूरी है जो आप यह सब होने दे रहे हैं?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 3, 2020
दिग्विजय सिंह ने पीएम से अपील करते हुए कहा, मैं मोदी जी से फिर अनुरोध करता हूं 5 अगस्त के अशुभ मुहुर्त को टाल दीजिए। सैंकड़ों वर्षों के संघर्ष के बाद भगवान राम मंदिर निर्माण का योग आया है अपनी हठधर्मीता से इसमें विघ्न पड़ने से रोकिए।
मैं मोदी जी से फिर अनुरोध करता हूँ ५ अगस्त के अशुभ मुहुर्त को टाल दीजिए। सैंकड़ों वर्षों के संघर्ष के बाद भगवान राम मंदिर निर्माण का योग आया है अपनी हठधर्मीता से इसमें विघ्न पड़ने से रोकिए।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 3, 2020
दिग्विजय सिंह पर पलटवार करते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, हम अनादि काल से देखते आ रहे हैं कि, जब भी कुछ अच्छा हो रहा होता है तब 'असुर' समस्याएं पैदा करने की कोशिश करते हैं। दिग्विजय भी ऐसा ही कर रहे हैं।
We've been seeing since time immemorial, whenever something good is happening, 'Asurs' try to create problems. Digvijaya is doing the same: MP Minister Narottam Mishra on Digvijaya Singh's tweet saying Home Min Amit Shah tested COVID positive as result of ignoring Hindu practices pic.twitter.com/AKqN3blDZb
— ANI (@ANI) August 3, 2020
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, हम भाग्यशाली हैं कि हमारे सामने राम जन्मभूमि पर राम मंदिर का निर्माण शुरू हो रहा है। मंदिर निर्माण के साथ ही पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में राम राज्य आएगा। मैं सभी से 4 और 5 अगस्त की रात को अपने घरों में दीपक जलाने की अपील करता हूं।
I have a belief that with the construction of #RamTemple, Ram Rajya will come to the country under PM Modi's leadership. I appeal to all to light earthen lamps at their homes on the nights of 4th & 5th August to express our happiness: Shivraj Singh Chouhan, Madhya Pradesh CM pic.twitter.com/T1L0nhzc8r
— ANI (@ANI) August 3, 2020
गौरतलब है कि, बुधवार को राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए। प्रदीप दास प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य हैं। इनके साथ ही राम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात किए गए 16 पुलिसकर्मी भी संक्रमित पाए जा चुके हैं। फिलहाल सभी क्वारंटाइन हैं।
कमेंट करें
ये भी पढ़े
Real Estate: खरीदना चाहते हैं अपने सपनों का घर तो रखे इन बातों का ध्यान, भास्कर प्रॉपर्टी करेगा मदद

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। किसी के लिए भी प्रॉपर्टी खरीदना जीवन के महत्वपूर्ण कामों में से एक होता है। आप सारी जमा पूंजी और कर्ज लेकर अपने सपनों के घर को खरीदते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि इसमें इतनी ही सावधानी बरती जाय जिससे कि आपकी मेहनत की कमाई को कोई चट ना कर सके। प्रॉपर्टी की कोई भी डील करने से पहले पूरा रिसर्च वर्क होना चाहिए। हर कागजात को सावधानी से चेक करने के बाद ही डील पर आगे बढ़ना चाहिए। हालांकि कई बार हमें मालूम नहीं होता कि सही और सटीक जानकारी कहा से मिलेगी। इसमें bhaskarproperty.com आपकी मदद कर सकता है।
जानिए भास्कर प्रॉपर्टी के बारे में:
भास्कर प्रॉपर्टी ऑनलाइन रियल एस्टेट स्पेस में तेजी से आगे बढ़ने वाली कंपनी हैं, जो आपके सपनों के घर की तलाश को आसान बनाती है। एक बेहतर अनुभव देने और आपको फर्जी लिस्टिंग और अंतहीन साइट विजिट से मुक्त कराने के मकसद से ही इस प्लेटफॉर्म को डेवलप किया गया है। हमारी बेहतरीन टीम की रिसर्च और मेहनत से हमने कई सारे प्रॉपर्टी से जुड़े रिकॉर्ड को इकट्ठा किया है। आपकी सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाए गए इस प्लेटफॉर्म से आपके समय की भी बचत होगी। यहां आपको सभी रेंज की प्रॉपर्टी लिस्टिंग मिलेगी, खास तौर पर जबलपुर की प्रॉपर्टीज से जुड़ी लिस्टिंग्स। ऐसे में अगर आप जबलपुर में प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं और सही और सटीक जानकारी चाहते हैं तो भास्कर प्रॉपर्टी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ध्यान रखें की प्रॉपर्टी RERA अप्रूव्ड हो
कोई भी प्रॉपर्टी खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रखे कि वो भारतीय रियल एस्टेट इंडस्ट्री के रेगुलेटर RERA से अप्रूव्ड हो। रियल एस्टेट रेगुलेशन एंड डेवेलपमेंट एक्ट, 2016 (RERA) को भारतीय संसद ने पास किया था। RERA का मकसद प्रॉपर्टी खरीदारों के हितों की रक्षा करना और रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देना है। राज्य सभा ने RERA को 10 मार्च और लोकसभा ने 15 मार्च, 2016 को किया था। 1 मई, 2016 को यह लागू हो गया। 92 में से 59 सेक्शंस 1 मई, 2016 और बाकी 1 मई, 2017 को अस्तित्व में आए। 6 महीने के भीतर केंद्र व राज्य सरकारों को अपने नियमों को केंद्रीय कानून के तहत नोटिफाई करना था।