- Home
- /
- राज्य
- /
- अन्य राज्य
- /
- आरोप: लाड़ली बहना में 27 महीने से...
Bhopal News: आरोप: लाड़ली बहना में 27 महीने से नहीं हुआ नया पंजीयन, 30 लाख पात्र बहनाें को नहीं मिला लाभ

डिजिटल डेस्क, भोपाल। पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने भाई दूज पर लाडली बहनों को 250 रुपए नहीं देने पर सरकार को घेरा है। सकलेचा ने कहा क्या सरकार के पाल 300 करोड़ भी नहीं हैैं। लाडली बहना के विज्ञापन के लिए 500 करोड़ है , लेकिन भाई दूज के लिए 300 करोड़ भी नहीं है। सकलेचा ने कहा कि 12 अक्टूबर को श्योपुर के महिला सम्मेलन में लाडली बहना को भाई दूज पर ढाई सो रुपए देने की घोषणा की गई थी। सकलेचा ने आरोप लगाया कि अगस्त 2023 से लाडली बहना में नया पंजीयन बंद कर 30 लाख पात्रता श्रेणी में शामिल लाडली बहना के संवैधानिक अधिकार की हत्या हो रही है। योजना के प्रारूप में पंजीयन बंद करने का करने का कोई उल्लेख नहीं था। यह सतत प्रवृत्ति की योजना है , और सतत प्रवृत्ति की 30 से अधिक योजनाओं मे पंजीयन निरंतर जारी है । फिर लाडली बहना में पंजीयन क्यों रोका गया। जून 2023 के चार माह बाद अक्टूबर 2023 में ढाई सौ रुपए बढ़ाए । उस अनुसार हर चार माह बाद ढाई सौ रुपए बढ़ना चाहिए, और इस अनुसार लाडली बहना को इस दिवाली पर 2500रुपए प्रतिमाह मिलना चाहिए।
 यह भी पढ़े -मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने 'लाड़ली बहना' योजना के लाभार्थियों को गाय देने का प्रस्ताव रखा
यह भी पढ़े -मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने 'लाड़ली बहना' योजना के लाभार्थियों को गाय देने का प्रस्ताव रखा
योजना के प्रारूप में 60 साल की उम्र के बाद योजना से बाहर करने का उल्लेख नहीं था । उसके बाद भी 6 लाख से अधिक लाडली बहना को बाहर कर दिया।
सकलेचा ने कहा कि सरकार तत्काल नया पंजीयन शुरू करे । जो लाडली बहना अगस्त 2023 से पात्रता श्रेणी में आ गई है , उनका पंजीयन कर , उन्हें अगस्त 2023 से राशि दी जाए । हित लाभ प्राप्त करने के लिए 60 वर्ष की उम्र का प्रतिबंध समाप्त कर उसे जीवन पर्यंत किया जाए । अप्रैल 2026 से प्रत्येक लाडली बहना को ₹3000 प्रतिमाह दिए जाएं।
Created On :   31 Oct 2025 9:11 PM IST














