- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- बालाघाट की इंजीनियर बेटी चलाएगी...
बालाघाट की इंजीनियर बेटी चलाएगी नागपुर में मेट्रो ट्रेन
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। बालाघाट की इंजीनियर बेटी नागपुर में मेट्रो ट्रेन चलाएगी। नागपुर में लगभग 5 किमी तक मेट्रो ट्रेन की लाईन तैयार हो गई है, जिसके लिए अगस्त माह में ही ट्रायल होना है और नवम्बर माह तक इतने हिस्से में मेट्रो रन करने लगेगी। बालाघाट जिले के लिए ही नहीं, नागपुर शहर में भी मेट्रो में इंजीनियर ऑपरेटर के रूप में कार्य करने वाली सुमेधा पहली महिला ऑपरेटर होगी।
10 साल तक दिल्ली मेट्रो में किया काम
नगर के पीडब्ल्यूडी कालोनी निवासी लक्ष्मण मेश्राम की सुपुत्री सुमेधा मेश्राम (32) ने बालाघाट की सरकारी एमएलबी गर्ल्स स्कूल में 2002 में हायर सेकेण्डरी परीक्षा पास की और रीवा इंजीनियरिंग कालेज से इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन में बीई करने के बाद वह IAS बनने की इच्छुक थी या टेक्निकल जॉब करना चाहती थी। सुमेधा ने दिल्ली मेट्रो के लिए कंपीटीशन में भाग लिया और उसका चयन दिल्ली मेट्रो में हुआ और यहां सात वर्षो तक काम करते हुए सिस्टम सीनियर स्टेशन कंट्रोलर के रूप में कार्य किया और तीन साल तक उन्होने मेट्रो ट्रेन का संचालन भी किया। सुमेधा बताती है कि वह दिल्ली पब्लिक सेक्टर में जाने की तैयारी करने गई थी और उसे दिल्ली मेट्रो में जॉब ऑफर हुई। सुमेधा ने बताया कि उसका परिवार अब गोंदिया में रहने लगा है। पिताजी एवं मां के रिटायर होने के बाद सारा परिवार गोंदिया में है, इसलिए मैने भी परिवार के पास रहने के लिए नागपुर मेट्रो को ज्वाईन कर लिया।
Created On :   9 Aug 2017 11:43 PM IST