जनवरी के अंत तक दौड़ सकती है बालाघाट-समनापुर पैसेंजर ट्रेन

Balaghat-Samanpur passenger train may run till end of January
जनवरी के अंत तक दौड़ सकती है बालाघाट-समनापुर पैसेंजर ट्रेन
जनवरी के अंत तक दौड़ सकती है बालाघाट-समनापुर पैसेंजर ट्रेन

डिजिटल डेस्क बालाघाट। जिले की बहुप्रतिक्षित मार्ग गोंदिया से जबलपुर ब्राडगेज मार्ग को पूरा होने में भले ही अभी समय है किन्तु पार्ट में हो रहे अमान परिवर्तन कार्य में गोंदिया से बालाघाट और कटंगी के बाद बालाघाट से समनापुर के बीच बनकर तैयार टे्रक पर पैसेंजर ट्रेन के दौड़ाने सीआरएस के ओके रिपोर्ट के बाद  रेलवे बोर्ड तय करेगा कि इस मार्ग पर कब तक पैसेंजर ट्रेन दौड़ाई जायें । इस मार्ग पर ट्रेन के दौडऩे की अभी कोई तिथि निर्धारित नहीं है किन्तु रेलवे अधिकारियों की मानें तो सीआरएस रिपोर्ट के बाद रेलवे बोर्ड जनवरी के अंत या फरवरी के मध्यांत तक इस मार्ग पर पैसेंजर ट्रेन प्रारंभ कर सकता है।
    बालाघाट समनापुर मार्ग पर सीआरएस निरीक्षण को लेकर सीआरएस प्रमोद कुमार आचार्य, डीआरएम अमित अग्रवाल, सीएओ श्री सिंग सहित रेलवे अधिकारियों का अमला बालाघाट स्पेशल निरीक्षण ट्रेन से पहुंचा। यहां अधिकारियों को छोडऩे के बाद 16184 डब्ल्युडीएम स्पेशल निरीक्षण ट्रेन समनापुर के लिए रवाना हो गई।
 मोटर ट्राली से सीआरएस ने किया निरीक्षण
बालाघाट से समनापुर के बीच बने ब्राडगेज टे्रक  के सीआरएस निरीक्षण के पूर्व स्टेशन में विधिवत पंडित की मौजूदगी में मंत्रोच्चार के साथ सीआरएस प्रमोद कुमार आचार्य, डीआरएम अमित अग्रवाल और रेलवे चीफ इंजिनियर श्री पांडे ने बैठकर पूजा अर्चना की। जिसके बाद मोटर ट्राली से सीआरएस प्रमोद आचार्य सहित डीआरएम, चीफ इंजिनियर और रेलवे के निर्माण से जुड़े अधिकारी और ठेकेदार ट्रेक के निरीक्षण के लिए प्रात: 10 बजे बालाघाट स्टेशन से समनापुर से  निरीक्षण ट्रेन दौड़ी । बालाघाट से समनापुर के बीच बनकर तैयार ब्राडगेज रेलवे ट्रेक के सुरक्षा मानकों की जांच करने पहुंचे सीआरएस प्रमोद कुमार आचार्य के साथ डीआरएम, सीएओ और चीफ इंजिनियर एवं निर्माण से जुड़े अधिकारियों के दल ने मोटर ट्राली से बालाघाट से समनापुर के बीच रेलवे ट्रेक का निरीक्षण किया। बालाघाट से समनापुर के बीच मोटर ट्राली से निरीक्षण के बाद सीआरएस और रेलवे अमला समनापुर से स्पेशल निरीक्षण ट्रेन से बालाघाट पहुंचा। इस दौरान स्पेशल निरीक्षण ट्रेन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेक पर दौड़ी।
अब पैसेंजर ट्रेन के शुरू होने का इंतजार
बालाघाट से समनापुर रेलवे ट्रेक का सीआरएस निरीक्षण के बाद अब इस मार्ग पर पैसेंजर ट्रेन के दौडऩे का इंतजार है। रेलवे अधिकारी की मानें तो सीआरएस के द्वारा मार्ग के निरीक्षण की रिपोर्ट लगभग 10 से 15 दिनों में दी जायेगी। यदि मार्ग पर उनके निरीक्षण की रिपोर्ट ओके मिलती है तो उसके बाद रेलवे बोर्ड इस मार्ग पर पैसेंजर ट्रेन के चलने की तिथि तय करेगा।
इनका कहना है
सीआरएस निरीक्षण में ब्राडगेज ट्रेक का मेजरमेंट और रिडिंग ली गई है। निरीक्षण अच्छा रहा। जिनकी रिपोर्ट के बाद ही ट्रेक पर ट्रेन दौड़ाई जा सकती है। बालाघाट-समनापुर ब्राडगेज मार्ग पर ट्रेन के चलने का निर्णय रेलवे बोर्ड ही लेगा।
अमित अग्रवाल, डीआरएम

 

Created On :   5 Jan 2018 5:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story