नहीं चलेगा बैलेट पेपर, अब ईवीएम से होंगे सरपंच के चुनाव

Ballot paper will not run, now sarpanch elections will be done from EVM
नहीं चलेगा बैलेट पेपर, अब ईवीएम से होंगे सरपंच के चुनाव
नहीं चलेगा बैलेट पेपर, अब ईवीएम से होंगे सरपंच के चुनाव

8 सौ वोटर पर रहेगा एक बूथ, नगर निगम सीमा में 12 सौ मतदाताओं पर बनेगा एक मतदान केंद्र
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
सरपंच के चुनाव से बैलेट पेपर इस बार बाहर रहेंगे। मतलब, मतदान ईवीएम के जरिए होंगे, लेकिन वार्ड मेम्बर को चुनने के लिए मतपत्र का ही सहारा लेना पड़ेगा। पंचायत की चुनावी प्रक्रिया में ईवीएम और बैलेट पेपर दोनों का इस्तेमाल दिखाई पड़ेगा। चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही प्रशासनिक स्तर पर तैयारियाँ भी शुरू हो गई हैं। भले ही यह कहा जा रहा है कि ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय के चुनाव बाद में होंगे, लेकिन दूसरी तरफ यह भी चर्चा है कि पंचायत या फिर निकाय चुनाव में से किसी एक को पहले कराया जा सकता है। यही कारण है कि अधिकारी अपने स्तर पर तैयारी कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार इस बार ग्राम पंचायत चुनाव में 8 सौ मतदाताओं पर एक बूथ बनाया जाएगा। इसी तरह नगरीय निकाय चुनाव में 12 सौ से ज्यादा मतदाताओं पर एक बूथ बनेगा। नगरीय िनकाय के महापौर, पार्षद व पंचायत के जनपद सदस्य और सरपंच का चुनाव जहाँ ईवीएम से होंगे, वहीं सिर्फ पंचायत के वार्ड मेम्बर का चुनाव बैलेट पेपर से होगा। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इसी के अनुसार तैयारी भी चल रही है। चुनाव की तारीख तय होते ही काम में भी तेजी आ जाएगी। 
इनका कहना है
विभागीय स्तर पर निर्वाचन संबंधी तैयारियाँ की जा रही हैं, नगरीय और पंचायत स्तर पर जो भी व्यवस्थाएँ की जाती हैं उसके संबंध में आवश्यक प्रबंध किये जा रहे हैं।
-नम: शिवाय अरजरिया उप जिला निर्वाचन अधिकारी
 

Created On :   25 March 2021 10:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story