- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बड़वानी
- /
- बड़वानी: प्रशासनिक तथा पुलिस सेवा...
बड़वानी: प्रशासनिक तथा पुलिस सेवा में जाने का अवसर
डिजिटल डेस्क, बड़वानी। बड़वानी प्राचार्य डॉ. एन. एल. गुप्ता के मार्गदर्शन में संचालित शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं प्रीति गुलवानिया, किरण वर्मा, जितेंद्र चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेष लोक सेवा आयोग के माध्यम से राज्य सेवा के कुल 235 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा 11 अप्रैल, 2021 को होगी। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 जनवरी दोपहर 12 बजे से 11 फरवरी रात्रि 12 बजे तक किये जा सकते हैं। इनमें डिप्टी कलेक्टर के 27 और डीएसपी के 13 पद सम्मिलित हैं। कॅरियर काउंसलर एवं प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. मधुसूदन चौबे ने बताया कि कुल विज्ञापित पदों के पन्द्रह गुना अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में सफल होते हैं। इस तरह 235 के 15 गुने अर्थात् लगभग 3525 अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में सफल होकर मुख्य परीक्षा में पहुंचेंगे। तीसरे चरण के रूप में साक्षात्कार होगा। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आयुसीमा, शैक्षणिक योग्यता, पाठ्यक्रम, उपयोगी पुस्तकें, पत्र-पत्रिकाएं आदि के लिए मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु कॅरियर सेल में संपर्क करें।
Created On :   2 Jan 2021 2:22 PM IST