- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बड़वानी
- /
- विधानसभा बड़वानी के 137 बीएलओ को...
विधानसभा बड़वानी के 137 बीएलओ को जारी किया गया कारण बताओ सूचना पत्र!
डिजिटल डेस्क | बड़वानी विधानसभा बड़वानी के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर ने विधानसभा बड़वानी के 137 बीएलओ को अपने पदीय कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। एसडीएम कार्यालय बड़वानी से प्राप्त जानकारी अनुसार मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 की कार्यवाही के तहत दावे आपत्ति एवं नये मतदाताओं के पंजीयन फार्म गरूडा एप पर ऑनलाईन इन्ट्री 30 नवम्बर तक की समयावधि में पूर्ण करना थी।
परन्तु विधानसभा बड़वानी के 137 बीएलओ द्वारा उक्त कार्य में लापरवाही प्रदर्शित कर गरुडा एप पर ऑनलाईन इन्ट्री नहीं की गई है। 137 बीएलओ अपना स्पष्टीकरण तत्काल समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करे। अनुपस्थिति की दशा में एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी।
इन मतदान केन्द्रों के बीएलओ को जारी किया गया शोकाज नोटिस विधानसभा बड़वानी के मतदान केन्द्र भादल, कोटबांधनी, सागबारा, सेमलेट, खेरवानी, जीवानी, चेरवी, लेखड़ा, बोरकुण्ड, गोलगांव, घोंघसा, वन, पिपरकुण्ड, हरला, गाताबारा, नेवा, आमली, मांडवी, बोकराटा, मातरकुण्ड, आंबी, गारा, चैकी, टापर, बबूलताड़, बूदी, पाटी, देरवालिया, रोसमाल, पोखल्या, हाटबावड़ी, बेड़दा, झामर, पलवट, चाकल्या, वलन, मुवासवाड़ा, मेघा, अवल्दा, पिछोड़ी, पचगांव, सिपाहीदुवाली, धमारिया, बोम्या, बड़गांव, बंधान, आमल्यापानी, सिंधी खोदरी, रायचुली, चारणखेड़ा, मरदई, रसगांव, बरूखोदरा, चिकल्यामलान, हिरकराय, रेहगुन, डोमरियाखोदरा, धमनई, सजवानी, पिपरी, बोरलाय, आमलियापानी, बालकुआ, सजवानीखम, भण्डारदा, जाड़ाखाउ, टेमला, उमेदड़ा, काजलमाता के 1-1 बीएलओ को, ओसाड़ा, अंजराड़ा, सेमली, सिंधी, बिजासन, मेणीमाता, सुखपुरी ,बोरी, सुस्तीखेड़ा, गोलपाटीवाड़ी, कालाखेत, देवगढ़, सांवरियापानी, गुड़ी, सिवनी, रोसर के 2-2 बीएलओ को, ठेंग्चा, गंधावल, केली, डोंगरगांव, चिकल्या, लिंबी, उबादगढ़ के 3-3 बीएलओ को तथा बड़वानी के 15 बीएलओ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
Created On :   30 Nov 2021 3:27 PM IST