कोरोना वैक्सीनेशन!: 10 अगस्त को जिले के 11 केंद्रों पर किया जाएगा गर्भवती महिलाओं का कोरोना वैक्सीनेशन!

August 10th, 2021

डिजिटल डेस्क | बड़वानी जिले में जारी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत 10 अगस्त मंगलवार को जिले के 11 केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं का कोरोना वैक्सीन लगाया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनिता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला चिकित्सालय बड़वानी, सिविल अस्पताल सेंधवा एवं अंजड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटी, सिलावद, ठीकरी, राजपुर, पलसूद, वरला, निवाली एवं पानसेमल में गर्भवती महिलाओं को कोरोना वैक्सीन लगाया जाएगा।