कलेक्टर पहुंचे अस्पताल एवं गरीब बस्तियों में बच्चो को कपड़ो के साथ-साथ पटाखे, फल एवं दी मिठाई!

Collector reached the hospital and poor settlements, along with clothes to the children, crackers, fruits and sweets!
कलेक्टर पहुंचे अस्पताल एवं गरीब बस्तियों में बच्चो को कपड़ो के साथ-साथ पटाखे, फल एवं दी मिठाई!
कलेक्टर पहुंचे अस्पताल कलेक्टर पहुंचे अस्पताल एवं गरीब बस्तियों में बच्चो को कपड़ो के साथ-साथ पटाखे, फल एवं दी मिठाई!

डिजिटल डेस्क | बड़वानी कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा एवं उनकी पत्नि श्रीमती पुष्पासिंह वर्मा दिवाली पर जिला चिकित्सालय बड़वानी के एनआरसी एवं बच्चों के वार्ड तथा गरीब बस्ती बड़गॉव तथा आशाग्राम की पहाड़ी पर पहुंचकर जहॉ बच्चों को कपड़े के साथ- साथ मिठाई, फल एवं पटाखे भेंट किये। वहीं बच्चो के साथ बड़गॉव एवं आशाग्राम की शिव टेकड़ी पर पटाखे भी चलाकर खुशी जाहिर की।

इस दौरान उनके साथ एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर, नगर पालिका सीएमओं श्री कुशलसिंह डोडवे, महिला बाल विकास विभाग के सहायक संचालक श्री अजय गुप्ता सहित आशाग्राम एवं एनएसएस के पदाधिकारी, स्वयं सेवक भी थे।

आशाग्राम की शिव टेकड़ी की पहाड़ी पर कलेक्टर एवं उनकी पत्नि ने बच्चों एवं बड़ो के साथ मिलकर दीपों के माध्यम से शिव टेकड़ी के नाम को भी जलते हुये दीपो के माध्यम से साकार किया।

इसके पूर्व कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के बाहर फल का ठेला लगाने वाले के ठेले पर पहुंचकर उसके समस्त ‘‘ सेवफल ‘‘ को भी क्रय कर नगद ढाई हजार रूपये का भुगतान किया। साथ ही ठेला वाले को दिवाली के उपहार में पृथक से 100 रूपये भी भेंट किये।

Created On :   5 Nov 2021 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story