- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बड़वानी
- /
- जिला पंचायत सीईओ ने दिये ग्राम...
जिला पंचायत सीईओ ने दिये ग्राम रोजगार सहायक के विरूद्ध एफआईआर कराने के निर्देश!
डिजिटल डेस्क | बड़वानी जिला पंचायत सीईओ श्री ऋतुराजसिंह ने जनपद पंचायत पानसेमल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ग्राम पंचायत धावड़ी के रोजगार सहायक गणेश पाटिल के विरूद्ध एफआईआर करने के निर्देश दिये है। जिला पंचायत सीईओ श्री ऋतुराजसिंह से प्राप्त जानकारी अनुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड बड़वानी के जांच दल द्वारा ग्राम पंचायत धावड़ी में मनरेगा अंतर्गत कार्यो की जांच कर, प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुत प्रतिवदेन में यह उल्लेख किया गया कि ग्राम पंचायत धावड़ी में होने वाले मनरेगा के दो कार्य पोर्टल पर तो प्रगतिरत बताये गये परन्तु कार्य स्थल पर भौतिक रूप से कार्य संपादित होना नही पाया गया।
इस पर से जिला पंचायत सीईओ ने रोजगार सहायक गणेश पाटिल को फर्जी तरीके से मस्टर रोल भरना, मस्टर रोल पर मजदूरों के फर्जी हस्ताक्षर करना एवं बिना मूल्यांकन के राशि आहरण करने हेतु दोषी पाया गया। जिस पर से उन्होने रोजगार सहायक के विरूद्ध थाना पानसेमल में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश जनपद पंचायत पानसेमल के सीईओ को दिये है।
Created On :   18 Oct 2021 3:07 PM IST