- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बड़वानी
- /
- आबकारी अधिनियम के अंतर्गत जप्त...
आबकारी अधिनियम के अंतर्गत जप्त वाहनो की हुई निलामी 41 लाख से अधिक की राशि हुई प्राप्त!
डिजिटल डेस्क | बड़वानी जिले में अवैध शराब निर्माण एवं परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियानों के दौरान राजसात 68 वाहनों की निलामी टेण्डर के माध्यम से की गई। इसमें से 54 वाहनों के विक्रय से जिले को 41 लाख 50 हजार 949 रूपये की आय प्राप्त हुई है। कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने जिला आबकारी अधिकारी को शेष 14 वाहनों के लिये भी पुनः टेण्डर आमंत्रित करने के आदेश दिये है।
जिससे इन वाहनों की भी निलामी की जा सके। जिला आबकारी अधिकारी श्री दीपक अवस्थी से प्राप्त जानकारी अनुसार निलामी टेण्डर के माध्यम से 54 वाहनों हेतु कुल 301 टेण्डर प्राप्त हुये थे। इन वाहनो की रिजर्व प्राईज 2103700 रूपये निर्धारित थी, इसके विरूद्ध इन वाहनों की कीमत 4150949 रूपये प्राप्त हुये है। जो निर्धारित कीमत से 2047249 रूपये अधिक प्राप्त हुये है।
Created On :   16 Oct 2021 3:01 PM IST