- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बड़वानी
- /
- वरिष्ठ जनों की छत्रछाया में ही...
वरिष्ठ जनों की छत्रछाया में ही नवभारत पल्लवित होगा - सह संगठन मंत्री श्री शर्मा!
डिजिटल डेस्क | बड़वानी वह व्यक्ति बहुत ही सौभाग्यशाली है जिसके परिवार में वृद्धजन आज भी मौजूद है। प्रतिदिन प्रातः वृद्धों का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन ही हमारे भविष्य की दिशा और दशा तय करता है। जो व्यक्ति वृद्धों की सेवा न करते हुए परिवार में उनकी उपेक्षा करता है उसे संसार के किसी भी कोने में चले जाने पर भी सुख की प्राप्ति नहीं होती है। वृद्धों का सम्मान, हमारी सनातनी परंपरा का हिस्सा है।
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आशाग्राम में आयोजित स्वास्थ्य शिविर सह वरिष्ठ जन सम्मान कार्यक्रम में उक्त बातें प्रदेश सह संगठन मंत्री श्री हितानंद शर्मा ने कही।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, जिला संगठन प्रभारी श्री राघवेंद्र गौतम, समाजसेवी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष श्री ओम सोनी, की उपस्थिति में वरिष्ठ जनों को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। वही हड्डी रोग विशेषज्ञ श्री एल एस ठाकुर के द्वारा चिन्हकित वृद्धजनों को सहयोगी छड़ी, बाधारहित आवागमन के लिए प्रदान की गई।
इस दौरान इंडोर गेम कैरम भी वृद्ध जनों के साथ युवाओं ने खेला। वही नगर के महार मोहल्ले में निवासरत शतायु श्रीमती कदरीन बी का मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री कुशल सिंह डोडवे एवं उप संचालक सामाजिक न्याय निशक्तजन कल्याण श्री धर्मेंद्र गंगलै ने उनके घर पहुंच कर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान एसडीएम श्री घनश्याम धनगर, डॉ राहुल पाटीदार, डॉ मयंक पाटीदार, डॉ एलएस ठाकुर, नगर के जनप्रतिनिधि श्री कृष्णा गोले, श्री बंटी पुरोहित, श्री सचिन चौहान, श्री निशांत पंवार, श्री कमल नयन इंगले, श्री राजा परिहार सहित ट्रस्ट के कार्यकर्त्ता वरिष्ठजन उपस्थित थे ।
Created On :   1 Oct 2021 4:50 PM IST