16 अगस्त को जिले के 150 केन्द्रों पर लगाया जायेगा कोरोना का टीका!

Corona vaccine will be applied at 150 centers of the district on 16th August!
16 अगस्त को जिले के 150 केन्द्रों पर लगाया जायेगा कोरोना का टीका!
कोरोना का टीका! 16 अगस्त को जिले के 150 केन्द्रों पर लगाया जायेगा कोरोना का टीका!

डिजिटल डेस्क | बड़वानी जिले में जारी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत 15 अगस्त को जिले के 150 केन्द्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन किया जायेगा। जिसके तहत 15100 लोगों को प्रथम डोज तथा 6720 लोगों को दूसरा डोज लगाया जायेगा।

इस प्रकार कुल 21820 लोगों को वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार 16 अगस्त को विकासखण्ड बड़वानी के 36 स्थानों परः- शहीद भीमा नायक महाविद्यालय के सभागृह बड़वानी में, शहीद भीमा नायक महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक 2, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 बड़वानी, शुभम पैलेस बड़वानी, बड़वानी के वार्ड क्रमांक 1, 4, 5, 6, 8, 10, 13, 19, वरल्यापानी, सिलावद, भवती, बरूखोदरा, मेणीमाता, पिछोड़ी, करी, कालीबैड़ी, भण्डारदा, पांचपुला उत्तर, पांचपुला दक्षिण, सजवानीखम, भामटा, मोरकट्टा, अंबापानी, रसगांव, रायचुली, भूराकुआं, बोरी, चारणखेड़ा, काजलमाता, केली, मरदई, सुखपुरी में, विकासखण्ड राजपुर के 22 स्थानों परः-राजपुर, पलसूद, उपला, इन्द्रपुर, जुलवानिया, ओझर, नागलवाड़ी, घुसगांव, मोयदा, चितावल, जाहूर, मोरानी, जलखेड़ा, सिदड़ी, एकलबारा, रेवजा, दानोद, जोड़ाई, मटली, बिलवानी, जलगांव, पानवा़ में, विकासखण्ड पानसेमल के 20 स्थानों परः- पानसेमल में 2 केन्द्र, खेतिया में 2 केन्द्र, मोयदा, बंधारा बुजुर्ग, धावड़ी, राखीखुर्द, करणपुरा, मलगांव, बांदडि़याबड़, बंदासेमल, पन्नाली, मनकुई, गोंगवाड़ा, गाड़ीफल्या, शिवनीपड़ावा, देवधर, झण्डिया कुण्डिया, कानसुल में, विकासखण्ड ठीकरी के 18 स्थानों परः- ठीकरी में 2 केन्द्र, अंजड़ में 2 केन्द्र, घोलानिया, उचावद, दवाना, तलवाड़ा डेब, जरवाहर, सेगवाल, कालापानी, केरवा, ब्राम्हणगांव, पिपलियाडेब, सनघोड़ा, मण्डवाड़ा, तक्यापुर, लोहारा में, विकासखण्ड निवाली के 20 स्थानों परः- निवाली में 2 केन्द्र, चाटली में 2 केन्द्र, जोगवाड़ा, सुलगांव, निवाली खुर्द, मोहलिया, पुरूषखेड़ा, बड़गांव, पिपलधार, सिदड़ी, खेड़ी, दोंदवाड़ा, गवाड़ी, भूरापानी, सेगवी, कुंजरी, राजमली, मोरगुन में, विकासखण्ड पाटी के 16 स्थानों परः- मेघा, खाजपुर, सेमली, सेमलेट, चेरवी, गुड़ी, लिंबी, बमनाली, वेरवाड़ा, बोकराटा, पिपरकुण्ड, उबादगढ़, कालाखेत, धमारिया, आंवली, सांवरियापानी में, विकासखण्ड सेंधवा के 18 स्थानों परः- सेंधवा में 2 केन्द्र, चाचरिया, धनोरा, झोपाली, बलवाड़ी, वरला, कुंभखेत, भामपुरा, राजगढ़, डोंगरगांव, बाबदड़, बिजापुरी, अजगरिया, अंबाअवतार, केरमला, खारिया, बारा में कोरोना वैक्सीनेशन किया जायेगा।

Created On :   16 Aug 2021 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story