- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बड़वानी
- /
- बड़वानी: सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणो...
बड़वानी: सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणो में लापरवाही प्रदर्शित होने पर अधिकारियों को मिले शोकाज नोटिस
डिजिटल डेस्क, बड़वानी। बड़वानी कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुये ऐसे 10 विभाग जहॉ पर 100 दिवस से अधिक के सीएम हेल्प लाइन के प्रकरण लम्बित है, उन्हें तथा 12 ऐसे विभाग जिन्होने प्रकरणों को निर्धारित समयावधि में अटेण्ड नहीं किया है, उन्हें शोकाज नोटिस जारी कर तीन दिवस में उत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। 100 दिवस से अधिक में इन विभागो को मिला शोकाज नोटिस अग्रणी शाखा प्रबंधक, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला शिक्षा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यपालन यंत्री एनव्हीडीए, जिला परिवहन अधिकारी, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिला योजना अधिकारी को शोकाज नोटिस जारी किया गया है। शिकायतो को अटेण्ड नहीं करने पर इन अधिकारियों को मिला शोकाज नोटिस सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला परिवहन अधिकाकरी, जिला शिक्षा अधिकारी, उपसंचालक कृषि, खनिज अधिकारी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, एलडीएम, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग, जिला खेल अधिकारी, कार्यपालन यंत्री एनव्हीडीए, उपसंचालक उद्यानिकी को शोकाज नोटिस जारी किये गये है।
Created On :   29 Dec 2020 2:10 PM IST