- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- बेलगाम वाहनों ने बाइकर्स को...
बेलगाम वाहनों ने बाइकर्स को रौंदा,तीन मृत , एक अन्य गंभीर
डिजिटल डेस्क कटनी/बहोरीबंद । बहोरीबंद थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों में हुए दो सडक़ हादसों का शिकार होकर बाइक सवार तीन युवक काल कवलित हो गए। पहले हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरे हादसे में दो युवकों की मौत हो गई।
सिहोरा से गांव जा रहे थे युवक
हासिल जानकारी अनुसार सिहोरा-बहोरीबंद मार्ग पर पिपरिया मोड़ के समीप शाम चार बजेतेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया।हादसे में पटुरिया निवासी आनंद भुमिया पिता जवाहर भुमिया (25) की मौत हुई जबकि रवेंद्र कोल पिता कैलाश कोल, राम कोल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतक का पीएम कराकर मर्ग प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
पेट्रोलपंप के समीप हुआ दूसरा हादसा
दूसरा सडक़ हादसा बहोरीबंद थाना क्षेत्र के ही पेट्रोलपंप के पास हुआ जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी अनुसार ग्राम सांडा निवासी मनोज चौधरी (27) पिता रूपलाल यादव और लक्ष्मी यादव पिता गनेश यादव (26) बाइक में सवार होकर अपने गांव जा रहे थे तभी वेयर हाउस के सामने हाइवा ने पीछे से टक्कर मार दिया जिससे दोनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए बहोरीबंद अस्पताल भेजा दिया और आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।
Created On :   17 Jan 2021 7:25 PM IST