- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शाजापुर
- /
- शाजापुर: लॉकडाउन के कारण बंद...
शाजापुर: लॉकडाउन के कारण बंद भूरेलाल का चाट का व्यवसाय, फिर से चल पड़ा
डिजिटल डेस्क, शाजापुर। शाजापुर लॉकडाउन के पहले शाजापुर नगर के श्री भूरेलाल ठेला लगाकर चाट-पकोड़ी का व्यवसाय करते थे। लॉकडाउन के कारण उनका पूरा व्यवसाय लगभग समाप्त हो गया था। ऐसे में आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि योजना से भूरेलाल को सहारा मिला। योजना के तहत उसे स्थानीय निकाय की मदद से बिना ब्याज के 10 हजार रूपये बैंक द्वारा दिये गये। उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत छोटा-मोटा व्यवसाय करने वाले शहरी पथ विक्रेताओं को अपना व्यवसाय सुचारू रखने के लिए ब्याज मुक्त 10 हजार रूपये की मदद की जाती है। श्री भूरेलाल बताते हैं कि वह कई वर्षों से चाट-पकोड़ी के व्यवसाय से जुड़े है तथा इसी व्यवसाय से ही अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण लागू किए गए लॉकडाउन में व्यवसाय लगभग खत्म हो गया। जमा पूंजी भी परिवारिक खर्चों में समाप्त हो गई थी। लॉकडाउन के बाद पुन: व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए पूंजी की समस्या भूरेलाल के लिए चिंता का विषय था। ऐसे समय में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रूपये का बिना ब्याज का ऋण अपने पुराने व्यवसाय को खड़ा कर पुन: पटरी पर लाने में बहुत मददगार साबित हुआ। श्री भूरेलाल ने इन रूपयों से अपने व्यवसाय को चालू कर अपने परिवार का भरण पोषण का इंतजाम कर लिया हैं। 10 हजार रूपये की ब्याज मुक्त राशि मिलने से श्री भूरेलाल प्रसन्न है। उसने बताया कि उसके द्वारा प्राप्त ऋण की अदायगी शुरू कर दी गई है, वह प्रतिमाह 1000 रूपये की राशि नियमित रूप से बैंक में जमा करा रहा है।
Created On :   20 Oct 2020 2:39 PM IST