टहलने निकले ओएफके के मजदूर नेता को बाइक ने मारी टक्कर, मौत

Bike worker collides with OFK workers on a walk, dies
 टहलने निकले ओएफके के मजदूर नेता को बाइक ने मारी टक्कर, मौत
 टहलने निकले ओएफके के मजदूर नेता को बाइक ने मारी टक्कर, मौत

डिजिटल डेस्क  कटनी । ऑर्डीनेंस फैक्टरी कटनी के मजदूर नेता एवं हिरवारा निवासी राकेश तिवारी को बाइक सवार ने ऐसी टक्कर मारी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना रविवार शाम की हिरवारा के समीप की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आर्डीनेंस फैक्टरी में जेडब्ल्यूएम सदस्य हिरवारा निवासी 55 वर्ष राकेश तिवारी छपरवाह-देवरी हटाई मार्ग पर तीन साथियों साथ रोज की तरह टहलने निकले थे।  ्रशाम करीब पांच-साढ़े पांच बजे के बीच पीछे की ओर से आ रहे पल्सर सवार ने उन्हे ऐसी टक्कर मारी कि बाइक में उनका पैर फंस गया और बाइक के साथ ही काफी दूर तक घिसट गए। सिर, हाथ पैर में गंभीर चोटें आने से उन्हे तत्काल शहर के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। श्री तिवारी के निधन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में उनके मित्र एवं आर्डीनेंस फैक्टरी के कर्मचारी नेता अस्पताल पहुंच गए थे। बताया गया है कि बाइक सवार नशे में धुत्त था और सड़क किनारे चल रहे श्री तिवारी को पीछे सीधे टक्कर मार दी।
दो पहिया वाहन में लगी आग, युवक बचे
सिटी रिपोर्टर बाकल सड़क पर दौड़ रहे दो पहिया वाहन में अचानक आग लग गई और कुछ ही देर में वाहन खाक हो गया। हालाकि घटना के दौरान वाहन में सवार दो युवक सकुशल बच गए। जानकारी अनुसार निगझर निवासी बबलू राय अपने साथी के साथ दो पहिया वाहन में सवार होकर बाकल से गांव निगझर जा रहे थे। दोपहर दो बजे जब वे बढ़ैयाखेरा के समीप से गुजर रहे थे तभी बैट्ररी में शार्ट सर्किट होने से धुआं निकलने लगा। युवकों ने गाड़ी रोककर धूल डालकर आग बुझाने की कवायद की लेकिन तब तक दो पहिया वाहन धू-धू करके जलने लगा।
 

Created On :   16 Nov 2020 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story