- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बिलघाडी ने भगेपुर क्रिकेट टीम को ३२...
बिलघाडी ने भगेपुर क्रिकेट टीम को ३२ रनों से हराया
डिजिटल डेस्क , पन्ना। पन्ना जनपद पंचायत के ग्राम देवरी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेण्ट में आज फायनल मैच बिलघाडी व ग्राम भगेपुर टीम के बीच खेला गया। जिसमें बिलघाडी की टीम ने भगेपुर की टीम को ३२ रनो ंसे हराया। फायनल मैच में जिला पंचायत पन्ना के उपाध्यक्ष माधवेन््रद सिंह परमार बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। श्री परमार ने सभी खिलाडियों का परिचय प्राप्त करते हुए क्रिकेट के फायनल मैच की शुरूआत करवाई गई। विजेता टीम को उन्होंने ट्राफी भेंट की। जिला पंचायत उपाध्यक्ष माधवेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में खेल की प्रतिभायें हैं जिसें हमें आगे लाने का प्रयास करना होगा इस प्रकार के सदैव आयोजन होते रहने से छिपी प्रतिभायें निकलकर सामने आयेगी। श्री परमार ने कहा खेल भावना हमें आपस में जोडती है आपसी भाईचारा बनाती है। उन्होंने कहा कि हम सभी की कोशिश रहेगी की खेल के आयोजन हमेशा करवाते रहे ताकि युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता रहे।
Created On :   23 Feb 2022 2:41 PM IST