झांसा देकर लिए ब्लैंक चेक, खाते से निकाल लिए 10 लाख रुपये

Blank check for fraud, Rs. 10 lakh withdrawn from account
झांसा देकर लिए ब्लैंक चेक, खाते से निकाल लिए 10 लाख रुपये
झांसा देकर लिए ब्लैंक चेक, खाते से निकाल लिए 10 लाख रुपये

डिजिटल डेस्क कटनी । पड़ोस के व्यक्ति को विश्वास में लेकर उससे चेक लेने के बाद धोखाधाड़ी करते हुए खाते से रुपए निकालने वाले आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी ने ब्लैंक चेक लिए थे और फिर खाते से 10 लाख रुपए गायब कर दिए। जानकारी अनुसार कोतवाली क्षेत्र के संतनगर निवासी हरी प्रसाद कुशवाहा पिता गलई प्रसाद कुशवाहा (65) ने वर्ष 2017 में जमीन का सौदा किया था। इस कार्य में पड़ोस में रहने वाला कौशल किशोर उर्फ लालू कुशवाहा उनका सहयोगी था। जमीन बिक्री की रकम खाते में जमा होने की जानकारी देने के बाद कौशल किशोर ने हरीप्रसाद कुशवाहा का खाता एक्सिस बैंक में खुलावाया था। कुछ दिनों के बाद उसने वृद्ध को झांसे में लिया और बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने का लालच देकर दो ब्लैंक चेक मांगे। विश्वास में आकर वृद्ध ने चेक दे दिए जिसके बाद कौशल किशोर ने चेक में 10 लाख रुपए का अमाउंट भरकर रुपए आहरित कर लिए। जब वृद्ध को इसकी जानकारी लगी तो उसने 18 जनवरी को शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराया। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के विरुद्ध धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसकी तलाश शुरू कर दिया है।

Created On :   20 Jan 2021 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story