- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 14 पेटी अवैध शराब सहित बोलेरो जब्त...
14 पेटी अवैध शराब सहित बोलेरो जब्त - आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। अमरपाटन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 14 पेटी अवैध शराब के साथ बोलेरो जब्त कर लिया। थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात बोलेरो वाहन में भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप आने वाली है। सूचना के आधार पर पुलिस बीती रात तकरीबन 2 से 3 बजे के बीच बोलेरो क्रमांक सीजी 09 जेजी 5660 से 14 पेटी अवैध शराब और बोलेरो समेत आरोपी अमरेश कुमार सिंह पिता सुरेश सिंह 43 वर्ष निवासी ग्राम बेधनी, थाना देव जिला औरंगाबाद बिहार, हाल निवास यूनियन बैंक बिल्डिंग के ऊपर अमरपाटन को मौके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में 15 जून तक के लिए जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एसआई हेमंत शर्मा, एएसआई आरपी वर्मा, आरक्षक हसरत खान, संतोष राय, मयंक मिश्रा, अखंड सिंह एवं दिनेश पिनका शामिल रहे।
Created On :   4 Jun 2020 10:16 AM GMT