बालाघाट में खुलेंगे रेत बुकिंग कार्यालय, मिलेगी सस्ती रेत

Booking will be done on affordable sand office and mobile, association
बालाघाट में खुलेंगे रेत बुकिंग कार्यालय, मिलेगी सस्ती रेत
बालाघाट में खुलेंगे रेत बुकिंग कार्यालय, मिलेगी सस्ती रेत

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। अब शहर में रेत बुकिंग ऑफिस के माध्यम से लोगों को सस्ती दरों पर रेत उपलब्ध कराई जायेगी। बालाघाट शहर में रेत बुकिंग कार्यालय खोला जायेगा और 1500 रुपए प्रति ट्रेक्टर के हिसाब से घर पहुंच रेत सप्लाई की जायेगी। 

शासकीय रेत ठेकेदार एसोसिएशन पदाधिकारियों ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जिस व्यक्ति को रेत की जरूरत है, वह रेत बुकिंग कार्यालय में 1500 रुपए जमा करता है तो उसे रेत घर पहुंचाकर दी जायेगी। इसके अलावा नागरिकों की सहुलियत और सुविधा के लिए एसोसिएशन की ओर से मोबाईल नंबर भी जारी किये जा रहे है। जिस पर फोन करके कोई भी रेत की बुकिंग करवा सकता है। एसोसिएशन पदाधिकारियों का कहना है कि उनका यह प्रयास है कि आम लोगों को वाजिब दाम पर रेत मिल सकें और ट्रेक्टर वाले उनसे रेत का अधिक पैसा न ले सकें। पदाधिकारियों ने कहा कि 1 जुलाई से 30 सितंबर तक एनजीटी के आदेश के कारण रेतघाट बंद है, इसलिए ग्राम पंचायतों को प्रशासन द्वारा पीली पर्ची पर नदी से रेत उत्खनन और परिवहन नहीं करने दिया जा रहा है। 

Created On :   22 Aug 2017 10:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story