- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Bringing the gold chain and car, then returning to the in-laws case - Case registered under Dowry Act
दैनिक भास्कर हिंदी: सोने की चेन व कार लेकर आना तभी ससुराल लौटना -दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर । खमरिया थाना क्षेत्र में रहने वाली 28 वर्षीय महिला को ससुराल में दहेज के लिए प्रताडि़त किए जाने की रिपोर्ट पर ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ससुराल वालों ने महिला को यह कहते हुए घर से निकाल दिया था कि दहेज में 2 लाख, कार व सोने की चेन लेकर आना तभी लौटना। महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जाँच में लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार थाने पहुँची श्रीमती मोना विश्वकर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका विवाह सोनपुर निवासी अनिल विश्वकर्मा से जनवरी 2020 में हुआ था। शादी के बाद से ही पति अनिल विश्वकर्मा, सास मुन्नी बाई तथा ससुर जगन्नाथ विश्वकर्मा कम दहेज मिलने का कहते हुये नकदी रुपये एवं सोने की चेन तथा कार की माँग कर प्रताडि़त करने लगे। माँग पूरी न होने पर 31 मई को महिला को ससुराल से भगा दिया गया और उससे कहा गया कि दहेज का सामान लाना तभी ससुराल में रहने मिलेगा। रिपोर्ट पर धारा 498ए, 34 भादंवि 3, 4 दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोराना मरीजों की संख्या 317 हो गई -नए मरीजों में एक साल की बच्ची और एक 60 साल के बुजुर्ग
दैनिक भास्कर हिंदी: एक साल की एक बच्ची को कोरोना पॉजिटिव - जबलपुर में मरीजों की संख्या 310 हो गई
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 302 , दो दिन में बढ़े 19 मरीज -225 स्वस्थ्य भी हो चुके
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना पाजिटिव कांग्रेस नेता जबलपुर रेफर
दैनिक भास्कर हिंदी: 30 जून तक बंद रहेंगे जबलपुर धर्मप्रांत के सभी कैथोलिक चर्च