- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सोने की चेन व कार लेकर आना तभी...
सोने की चेन व कार लेकर आना तभी ससुराल लौटना -दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क जबलपुर । खमरिया थाना क्षेत्र में रहने वाली 28 वर्षीय महिला को ससुराल में दहेज के लिए प्रताडि़त किए जाने की रिपोर्ट पर ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ससुराल वालों ने महिला को यह कहते हुए घर से निकाल दिया था कि दहेज में 2 लाख, कार व सोने की चेन लेकर आना तभी लौटना। महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जाँच में लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार थाने पहुँची श्रीमती मोना विश्वकर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका विवाह सोनपुर निवासी अनिल विश्वकर्मा से जनवरी 2020 में हुआ था। शादी के बाद से ही पति अनिल विश्वकर्मा, सास मुन्नी बाई तथा ससुर जगन्नाथ विश्वकर्मा कम दहेज मिलने का कहते हुये नकदी रुपये एवं सोने की चेन तथा कार की माँग कर प्रताडि़त करने लगे। माँग पूरी न होने पर 31 मई को महिला को ससुराल से भगा दिया गया और उससे कहा गया कि दहेज का सामान लाना तभी ससुराल में रहने मिलेगा। रिपोर्ट पर धारा 498ए, 34 भादंवि 3, 4 दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   16 Jun 2020 3:28 PM IST