दलाल ने 1.80 लाख रुपये लेकर महिला को थमा दिया फर्जी अनुकंपा अदेश

Broker handed over fake compassionate order to woman with Rs 1.80 lakh
दलाल ने 1.80 लाख रुपये लेकर महिला को थमा दिया फर्जी अनुकंपा अदेश
दलाल ने 1.80 लाख रुपये लेकर महिला को थमा दिया फर्जी अनुकंपा अदेश


डिजिटल डेस्क जबलपुर।  जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मंगलवार को एक महिला फर्जी अनुकंपा नियुक्ति का आदेश लेकर पहुँची और भृत्य पद पर नियुक्ति की माँग करने लगी। डीईओ घनश्याम सोनी ने जैसे ही आदेश देखा तो उन्होंने तुरंत भांप लिया कि आदेश फर्जी है। बताया गया है कि महिला दमोह जिले से यहाँ नियुक्ति पाने आई थी।
इस संबंध में डीईओ घनश्याम सोनी का कहना है कि महिला से किसी ने ठगी की है। उसका कोई संबंधी िशक्षा विभाग में था जिसकी मृत्यु हो चुकी है। जिसके बदले नियुक्ति दिलाने किसी दलाल ने महिला को झाँसे में लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार कर जबलपुर भेज दिया। जो आदेश महिला लेकर आई वो लोक शिक्षण संचालनालय के नाम पर था। उसमें अवर सचिव के हस्ताक्षर थे, जबकि लोक शिक्षण संचालनालय के आदेश में आयुक्त स्कूल शिक्षा विभाग के हस्ताक्षर होते हैं। डीईओ ने महिला को बताया कि जो आदेश तुम लेकर आई हो वो फर्जी है। वैसे भी भृत्य के पद पर अनुकंपा नियुक्ति के आदेश जिला शिक्षा कार्यालय से जारी होते हैं। डीईओ ने इस पूरे मामले से आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय को अवगत करा दिया है। बताया जा रहा है कि महिला से इस फर्जी अनुकंपा नियुक्ति के आदेश के बदले 1 लाख 80 हजार रुपए दलाल ने लिए हैं।

Created On :   7 April 2021 5:53 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story