मध्यप्रदेश: बरगी बांध का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, 15 गेट खोले, निचले इलाकों में अलर्ट जारी, दुकानदारों को दुकानें खाली करने के निर्देश

- घाटों पर पानी, दुकानदारों में हड़कंप
- पुलिस और प्रशासन अलर्ट
- अगले तीन दिन और बारिश का अनुमान
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। लगातार हो रही बारिश से नर्मदा नदी पर बने बरगी बांध का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। जलस्तर 423.05 मीटर पर पहुंच गया, जबकि इसका फुल रिजर्वायर लेवल (FRL) 422.76 मीटर है। जलभराव बढ़ने पर प्रशासन ने बांध के कुल 15 गेट खोल दिए हैं, जिनसे लगभग 3245 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है।
घाटों पर पानी, दुकानदारों में हड़कंप
बढ़ते जलस्तर से ग्वारीघाट और गौरीघाट पर पानी घाटों के ऊपर तक पहुंच चुका है। अलर्ट मिलते ही दुकानदार अपनी दुकानें खाली करने लगे। दुकानदारों का कहना है कि सायरन बजने के बाद उन्हें सामान समेटने के लिए करीब एक घंटा मिल जाता है।
पुलिस और प्रशासन अलर्ट
ग्वारीघाट टीआई सुभाष चंद्र बघेल ने बताया कि लगातार बारिश और गेट खोलने से निचले इलाकों में खतरा बढ़ गया है। इसलिए पुलिस लगातार मुनादी कर रही है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। गश्ती दल चौकसी में लगा हुआ है।
अगले तीन दिन और बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 2-3 दिन तक बारिश जारी रहेगी, जिससे जलस्तर और 4-5 फीट तक बढ़ सकता है। प्रशासन ने अपील की है कि लोग नर्मदा किनारे जाने से बचें और पूरी तरह सतर्क रहें।
Created On :   5 Sept 2025 12:55 AM IST