Jabalpur News: जिस सड़क को पूरा 60 फीट चौड़ा बनना था उसको कहीं 50 तो कहीं 30 फीट बना दिया

जिस सड़क को पूरा 60 फीट चौड़ा बनना था उसको कहीं 50 तो कहीं 30 फीट बना दिया
  • गोहलपुर से खजरी खिरिया बाईपास तक सड़क अब बनने के दो साल बाद ही संकरी साबित हो रही
  • ट्रैफिक इतना कि रात 10 बजे भी निकलना मुश्किल हो रहा

Jabalpur News: गेाहलपुर से गोहलपुर, नई बस्ती अमखेरा और आगे खजरी खिरिया बाईपास चौराहे तक सड़क को 2 साल पहले स्मार्ट सिटी के प्लान में बनाया गया है। इस सड़क को पूरे 7 किलोमीटर के दायरे में 60 फीट चौड़ा बनना था। स्मार्ट सिटी के प्लान में हाईवे से शहर की ओर आने वाली हर सड़क को चौड़ा करने का प्लान था लेकिन नगर निगम ने इस सड़क को जैसे-तैसे कहीं 50 तो कहीं 30 फीट के दायरे में बना दिया।

इसमें किनारे के हिस्से में पेवर ब्लॉक के साथ फुटपाथ भी बनाया गया, वह जगह-जगह तहस नहस हो रहा है। लोगों का कहना है कि स्मार्ट सिटी के प्लान में अमल तो हुआ लेकिन सड़क को जल्दी बनाने के चक्कर में इसकी चौड़ाई से समझौता कर लिया गया। अब नतीजा यह है कि इस सड़क में ज्यादा ट्रैफिक होने से यह निर्माण के दो सालों के अंदर ही संकरी साबित हो रही है। पीक ऑवर्स में इसमें हेवी ट्रैफिक होता है तो हाईवे से सीधी कनेक्टिविटी होने से इसमें देर रात तक बड़े वाहनों के बीच निकलना मुश्किल हो रहा है।

हर तरफ कब्जों ने ज्यादा परेशानी बढ़ाई

सड़क में गोहलपुर तिराहे से अतिक्रमण आने-जाने वालों की परीक्षा ले रहे हैं तो गोहलपुर नई बस्ती की ओर बढ़ने में भी इसमें दुकानों के शेड, दुकानों की सामग्री रोड तक पसरी रहती है। पेवर ब्लॉक जो लोगों के घरों और दुकानों के सामने लगाए गए हैं, उन्हें लोग सुविधा के अनुसार उखाड़ रहे हैं। किसी भी तरह से यह सड़क नजर नहीं आ रही है कि स्मार्ट सिटी के प्लान में डेवलप की गई है। इसमें जगह-जगह कब्जे तेज गति से दौड़ रहे वाहनों के लिए बाधा के रूप में सामने आ रहे हैं।

रिकाॅर्ड में 80 फीट चौड़ा है यह रास्ता

गोहलपुर तिराहे से गोहलपुर नई बस्ती और आगे खजरी खिरिया बाईपास चौराहे तक रिकाॅर्ड में सड़क 80 फीट चौड़ी है। इसको हाईवे से शहर की ओर आने वाले बड़े मार्गों के रूप में बनाया जाना था लेकिन इसको पहले नगर निगम ने बजट के चलते चौड़ा नहीं बनाया और जब स्मार्ट सिटी के प्लान में बनाने का निर्णय लिया तो पूरी चौड़ाई में नहीं बन सकी।

एक नजर इस पर

{रोड एक किलोमीटर तक 50 फीट चौड़ा बना है।

{एक किलोमीटर के बाद इसकी चौड़ाई 30 फीट है।

{कुल 7 किलोमीटर सड़क, 11 करोड़ से अपग्रेड की गई।

{ इसमें हाईवे का ट्रैफिक शहर की ओर आता है।

{कृषि उपज के साथ मालवाहक वाहन सड़क में ज्यादा चलते हैं।

{दर्जनों गांवों का यह शहर की ओर आने वाला उपयोगी मार्ग है।

Created On :   1 Sept 2025 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story