Jabalpur News: पौने दो लाख टन चावल अभी जमा नहीं, समय-सीमा बढ़ने का इंतजार

पौने दो लाख टन चावल अभी जमा नहीं, समय-सीमा बढ़ने का इंतजार
  • किराया न मिलने से नाराज अधिकांश मिलर्स अभी काम पर नहीं लौटे
  • हकीकत यह है कि 31 अगस्त अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद भी काम में तेजी नहीं आ रही है।

Jabalpur News: राइस मिलर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद चावल को गोदामों तक पहुंचाने का काम काफी धीमी गति से चल रहा है। अब तो समय-सीमा भी समाप्त हो गई है, ऐसे में अभी भी पौने दो लाख टन चावल को गोदाम में पहुंचाने प्रशासन जतन कर रहा है। वहीं नान के जिम्मेदार अधिकारी यह जरूर कह रहे हैं कि गोदामों में चावल को पहुंचाया जा रहा है और काम शीघ्र पूरा हो जाएगा मगर हकीकत यह है कि 31 अगस्त अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद भी काम में तेजी नहीं आ रही है।

बताया जाता है कि मिलर अभी भी तीन साल का बकाया किराया मिलने की आस में हैं और प्रशासन द्वारा उन्हें इस बात का आश्वासन दिया जा रहा है कि वे काम चालू करें, शीघ्र ही उनके खाते में राशि आ जाएगी, मगर अधिकांश मिलरों का यह कहना है कि वे लंबे समय से इस तरह का आश्वासन पा रहे हैं मगर किराए की राशि का भुगतान नहीं हो रहा है, ऐसी स्थिति में काम कर पाना अब संभव नहीं है।

वहीं कुछ ने तो काम चालू कर दिया है, मगर नान के गोदामों में चावल नहीं पहुंचाया जा रहा है, एफसीआई के गोदामों में इन्हें जमा कराया जा रहा है। लेकिन यह काम भी पिछले दो दिनों से धीमी गति पर आ गया है। जहां जिसके चलते अभी भी 1 लाख 72 हजार टन चावल जमा होना बाकी है।

प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो 31 अगस्त अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद अब शासन से इसे आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।

Created On :   1 Sept 2025 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story