MP News: थाना गोहलपुर पुलिस ने लगातार हो रही वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए एक शातिर गिरोह को दबोचा

थाना गोहलपुर पुलिस ने लगातार हो रही वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए एक शातिर गिरोह को दबोचा
  • पुलिस ने लगातार हो रही वाहन चोरी की वारदातों का किया खुलासा
  • पुलिस ने छः माह से चोरी हो रहे करीब 20 वाहनों में से 5 दोपहिया वाहन बरामद कर लिए
  • चोरी के वाहन खरीदने वाले कबाड़ी एहतेशाम अख्तर के खिलाफ भी कार्रवाई की गई

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। थाना गोहलपुर पुलिस ने लगातार हो रही वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए एक शातिर गिरोह को दबोचा है। थाना गोहलपुर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 588/25 धारा 303(2) बीएनएस की विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर मधुर पटेरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रितेश पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

पुलिस ने छः माह से चोरी हो रहे करीब 20 वाहनों में से 5 दोपहिया वाहन बरामद कर लिए हैं। इस मामले में गिरोह के मुख्य आरोपी नावेद अंसारी पिता मोईनुद्दीन अंसारी (28 वर्ष, निवासी आठ नल के पास गाजी नगर, थाना गोहलपुर) सहित उसके साथी शहजाद उर्फ चिरैया, इजहार तुन्ना खान और फैजान अंसारी को गिरफ्तार किया गया है।

साथ ही चोरी के वाहन खरीदने वाले कबाड़ी एहतेशाम अख्तर के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने कबाड़ी से चोरी गए 15 वाहनों के कटे हुए पार्ट्स और वाहन काटने में प्रयुक्त औजार जब्त किए हैं। इसके अलावा अन्य मामलों में चोरी गए एक ई-रिक्शा, ई-रिक्शा की बैटरी और स्टेपनी भी बरामद की गई है।

पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से वाहन चोरी की कई वारदातों का खुलासा हो गया है और शातिर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

Created On :   1 Sept 2025 6:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story