- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सहायक पेंशन अधिकारी को 10 हजार की...
Jabalpur News: सहायक पेंशन अधिकारी को 10 हजार की रिश्वत लेेते हुए दबोचा

Jabalpur News: लोकायुक्त टीम ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर स्थित संभागीय पेंशन कार्यालय में पदस्थ सहायक पेंशन अधिकारी सचिन झा को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। आरोपी द्वारा सेवानिवृत्त लैब टेक्नीशियन की पारिवारिक पेंशन में उसकी दूसरी पत्नी का नाम जोड़ने के बदले रिश्वत की मांग की गई। शिकायत मिलने पर लोकायुक्त टीम ने आरोपी को ट्रैप कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मुचलके पर रिहा किया।
जानकारी के अनुसार शासकीय इंजीनियरिंग काॅलेज से लैब टेक्नीशियन के पद पर सेवानिवृत्त हुए किशोर कुमार झारिया ने लोकायुक्त को शिकायत देकर बताया था कि उसकी पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी पत्नी का नाम पारिवारिक पेंशन में नाॅमिनी में जुड़वाने के लिए संभागीय पेंशन कार्यालय जबलपुर में आवेदन किया था।
इसके लिए सहायक पेंशन अधिकारी सचिन झा से मिले तो उसने 10 हजार की रिश्वत की मांग की। शिकायत का सत्यापन कराए जाने के बाद लोकायुक्त टीम ने आवेदक को सोमवार को रिश्वत की रकम देकर संभागीय पेंशन कार्यालय भेजा, वहां पर जैसे ही आरोपी ने रिश्वत की रकम ली लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया। कार्रवाई के दौरान उप पुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार, निरीक्षक रेखा प्रजापति, बृजमोहन सिंह नरवरिया एवं टीम के सदस्य मौजूद थे।
Created On :   11 Nov 2025 6:38 PM IST











