- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सड़क के 200 से 300 मीटर के दायरे तक...
Jabalpur News: सड़क के 200 से 300 मीटर के दायरे तक चकाचौंध पैदा कर रहीं हाईबीम एलईडी लाइट

Jabalpur News: शहर की सड़कों से लेकर हाईवे तक वाहनों में इस्तेमाल की जा रही हाईबीम एलईडी लाइट्स की वजह से जीवन खतरे में पड़ रहा है। एक्सपर्ट ड्राइवर तक की आंखें इन हाईबीम लाइट में वाहनों पर नियंत्रण खो रही हैं। हाईबीम लाइट का वाहन में इस्तेमाल कब किया जाए इसके लिए मोटर व्हीकल एक्ट में प्रावधान है पर हो यह रहा है कि वाहनों में 250 से 650 वाॅट तक एक्स्ट्रावाइट हाईबीम लाइट्स लगाई जा रही हैं।
जानकारों का कहना है कि अतिरिक्त चमक, उच्चतीव्रता वाली ये लाइट 200 से 300 मीटर तक इफेक्ट पैदा कर रही है। इन लाइट के दायरे में आने वाले वाहनों का सड़क पर कई बार ठीक से चल पाना तक मुश्किल हाे रहा है। बीते
सालों में इन हाईबीम लाइट्स के गलत इस्तेमाल से ही लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। वाहनों में हाईबीम एलईडी, फोकस लाइट का उपयोग लोगों की जान को खतरे में डाल रहा है। इसको लेकर पुलिस, परिवहन विभाग दावा कर रहा है कि कार्रवाई हो रही है लेकिन सालों से इसको लेकर अभियान नहीं चलता है। ट्रैफिक डीएसपी संतोष कुमार शुक्ला कहते हैं कि इसको लेकर हम जल्द सख्ती से अभियान चलाने वाले हैं।
सामने वाले का विजन प्रभावित कर रहे
एक्स्ट्रा वाइटनेस वाली लाइट लगाकर कुछ लोग सामने वाले वाहन चालक की दृश्यता प्रभावित कर रहे हैं। जानकारों का कहना है कि कार की हेडलाइट्स हाईबीम उच्च तीव्रता, चमकदार, नाॅर्म्स के अनुसार सेट किया जाता है। इसके लिए यह जानना जरूरी है कि इस सेटिंग का इस्तेमाल कब करना है, ताकि आपको आगे की सड़क का पर्याप्त दृश्य मिल सके। इसमें इस बात का ध्यान रखना होता है कि अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए विजन और रोड सिक्योरिटी पर समस्याएं पैदा न हों।
सड़कों में तो नियम यह कहता है
जानकारों का कहना है कि सूर्यास्त के 30 मिनट बाद से लेकर सूर्योदय से 30 मिनट पहले तक लो बीम का इस्तेमाल किया जाए। हाईबीम लाइट का इस्तेमाल लंबे विजन के लिए किया जाए। इसका इस्तेमाल तभी करें जब 500 फीट के दायरे में कोई सामने से आने वाला वाहन न हो। जब ड्राइवर पास आ रहे हों, तो हाईबीम को लो बीम में बदल दें। अगर बारिश, कोहरा या बर्फबारी के कारण विंडशील्ड वाइपर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो लो बीम का इस्तेमाल करें।
एक नजर इस पर
एक्स्ट्रा वाइट लाइट 4000 से 6 हजार रुपए में लग रही दुकानों में।
इनको लगाने के बाद कार अलग नजर आती है, यह बनाई जा रही धारणा।
250 से 650 वाॅट तक की एलईडी लाइट का इस्तेमाल, जो परेशानी बनी।
कंपनी से फिट होकर आने वाली लाइट से अलग इनको लगाया जा रहा।
Created On :   11 Nov 2025 6:24 PM IST











