- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मोबाइल पर बात...जरा सी भी चूक ले...
Jabalpur News: मोबाइल पर बात...जरा सी भी चूक ले सकती है जान

Jabalpur News: शहर की सड़कों पर दोपहिया वाहन चलाते हुए भी मोबाइल फोन के उपयोग का खतरनाक चलन बढ़ गया है। शहर के हर चौराहे, हर सड़क पर ऐसे लोग नजर आ जाते हैं जो मोबाइल पर बात करते हुए या फिर मैसेज देखते हुए लापरवाही पूर्वक ढंग से वाहन चला रहे हैं। लोगों का कहना है कि इनकी जरा सी भी चूक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है, जो इनके साथ सामने से आ व्यक्ति के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती है। इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को चालानी कार्रवाई करनी चाहिए।
जानकारों का कहना है कि सड़क सुरक्षा अधिनियम के तहत वाहन चलाते समय माेबाइल का उपयोग प्रतिबंधित है, लेकिन कई दोपहिया वाहन चालक खुले आम नियमों का मखौल उड़ा रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस और यातायात विभाग सख्ती नहीं बरत रहा है। सिविक सेंस की कमी और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के चलते इससे न सिर्फ वाहन चालकों की जान जोखिम में पड़ रही है, बल्कि राह चलते अन्य लाेगों के सिर पर भी दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है। आम नागरिकों का कहना है कि यातायात पुलिस और परिवहन विभाग को अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है।
...चलते-चलते पढ़ रहा था मैसेज
सोमवार को दोपहर के वक्त जब हमारी टीम ने मालवीय चाैक के व्यस्त इलाके का जायजा लिया, तो कई दोपहिया वाहन चालक मोबाइल पर बात करते हुए या फिर वाहन चलाते समय मोबाइल पर मैसेज देखते हुए जा रहे थे। इस दौरान तो मोटर साइकिल चला रहा एक युवक अचानक मुड़ गया, जिससे वह समीप से गुजर रहे ऑटो चालक से टकराते हुए बाल-बाल बचा। कुछ लोगों ने वाहन चालक को रोकना चाहा, लेकिन वह रुकने की बजाय वाहन लेकर आगे बढ़ गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन चालक की जरा सी लापरवाही से हादसा हो सकता था।
आप भी भेजें ऐसे बाइक चालकों की तस्वीर
दोपहिया वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करना न केवल खतरनाक है बल्कि यातायात नियमों का खुला उल्लंघन भी है। हमारे सुधि पाठकों को यदि कहीं पर भी बाइक चलाते हुए लोग नजर आएं तो वे दैनिक भास्कर में इसकी जानकारी भेज सकते हैं। इसके लिए वे मो.नं. 9425159689 पर बाइक चलाते समय मोबाइल पर बात करने वाले लोगों की फोटो भेज सकते हैं।
Created On :   11 Nov 2025 6:16 PM IST











