Jabalpur News: रादुविवि में लम्बे इंतजार के बाद कोर्सवर्क और फीस की अधिसूचना निकली

रादुविवि में लम्बे इंतजार के बाद कोर्सवर्क और फीस की अधिसूचना निकली
10 मई 2026 तक काेर्सवर्क, जून में होगी परीक्षा, अभी भी सिलेबस नहीं

Jabalpur News: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय प्रबंधन ने आखिरकार सत्र 2024-25 के लिए पीएचडी कोर्सवर्क और शुल्क संरचना से जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार पीएचडी कोर्सवर्क 10 नवम्बर से शुरू होकर 10 मई 2026 तक चलेगा और जून में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। अधिसूचना तो जारी कर दी गई लेकिन अभी भी सिलेबस के लिए मारामारी मची हुई है। केवल चुनिंदा विषयों के सिलेबस जारी हुए हैं।

विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि यह कोर्सवर्क विद्या परिषद की स्थायी समिति की बैठक 8 अक्टूबर 2025 में पारित निर्णयों के अनुसार संचालित किया जाएगा और सत्र 2024-25 के सभी पंजीकृत शोधार्थियों पर नई शुल्क संरचना लागू होगी। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 29 विषयों में से केवल 3 विषयों भौतिकी, रसायनशास्त्र और पत्रकारिता एवं जनसंचार के ही कोर्सवर्क सिलेबस अपलोड किए गए हैं। बाकी 26 विषयों का सिलेबस अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया है, जिससे शोधार्थियों में भ्रम और असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कई शोधार्थियों ने बताया कि कोर्सवर्क आरंभ होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं, लेकिन अध्ययन सामग्री न मिलने से वे तैयारियां शुरू नहीं कर पा रहे हैं।

विभाग बरत रहे लापरवाही

विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अधिकांश विषयों का सिलेबस उपलब्ध न होना विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभागों की लापरवाही को उजागर करता है। संबंधित विभागाध्यक्षों की यह जिम्मेदारी थी कि वे समयबद्ध रूप से सिलेबस तैयार कर उसे वेबसाइट पर उपलब्ध कराएं, लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी यह कार्य पूरा नहीं किया गया। शोधार्थियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि कोर्सवर्क शुरू होने से पहले सभी विषयों के सिलेबस को तत्काल अपलोड किया जाए।

Created On :   11 Nov 2025 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story