- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर अमला...
Jabalpur News: स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर अमला अलर्ट

Jabalpur News: इंदौर, भोपाल और इटारसी सहित कुछ रेलवे स्टेशनों पर भी कोई घटना हो सकती है। जबलपुर में भी अमला अलर्ट रहे और स्टेशन पर लगातार चेकिंग अभियान चलाकर हर संदिग्ध की जांच करे। ऐसा मैसेज दो दिन पहले शनिवार की रात जारी हुआ था। किसी ने कंट्रोल रूम में सूचना देकर ऐसी चेतावनी दी थी।
इसके बाद से जबलपुर के मुख्य स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की टीमें लगातार जांच करने जुट गईं। हर यात्री की जांच की गई। वहीं दिल्ली में लाल किले के पास बम धमाके के बाद से टीमों ने जांच अभियान तेज कर दिया है। पूरी सावधानी बरती जा रही है।
आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी राजीव खरब और जीआरपी थाना प्रभारी संजीवनी राजपूत के साथ टीम यात्रियों के सामान की जांच कर रही है, साथ ही यह समझाइश भी दी जा रही है कि कोई भी संदिग्ध या लावारिस सामग्री मिले तो उसे हाथ न लगाएं और तत्काल ड्यूटी में तैनात जवानों या रेलवे अधिकारियों-कर्मचारियों को सूचना दें। सोमवार की रात स्टेशन के साथ ही टीम ने यात्रियों से पूछताछ की और स्कैनर मशीन से उनके लगेज भी चेक किए।
Created On :   11 Nov 2025 6:27 PM IST











