Jabalpur News: एसईपीएम में 1 महीने में 30 से ज्यादा मौतें

मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ भी हैरान, प्रबंधन ने विभागाध्यक्ष से मांगी जानकारी

Jabalpur News: नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज स्थित स्कूल ऑफ एक्सीलेंस इन पल्मोनरी मेडिसिन (एसईपीएम) में पिछले एक माह में 30 अधिक मरीजों की उपचार के दौरान मौत हुई के बाद सवाल उठ रहे हैं। मरीजों की मौत के इस बढ़े हुए आंकड़ों से विशेषज्ञ भी हैरान हैं। आमतौर पर एक माह में उपचार के दौरान होने वाली मौतों का आंकड़ा 7 से 10 के बीच होता है, लेकिन इतनी संख्या में मरीजों की मौत से एसईपीएम की व्यवस्थाएं सवालों के घेरे में आ गई हैं।

जिन मरीजों ने दम तोड़ा उनमें कम उम्र के मरीज भी शामिल हैं। इसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने विभागाध्यक्ष से जवाब तलब करते हुए जांच करने के लिए कहा है। मरीजों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सीनियर डॉक्टर मरीजों को कम देखते हैं, बल्कि पढ़ाई व प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे चिकित्सक ही मरीजों को देख रहे हैं। वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी न होने पर संतोषजनक उपचार नहीं मिल रहा है।

यहां विशेषज्ञों की कमी एवं उचित प्रबंधन को लेकर पहले से ही कई शिकायतें थीं। डॉक्टरों की आपसी खींचतान से लंबे समय तक व्यवस्थाएं प्रभावित रही हैं, जिसके चलते कई चिकित्सक संस्थान छोड़कर जा चुके हैं। बता दें कि यह सेंटर महाकौशल, विंध्य और बुंदेलखंड के 20 से अधिक जिलों में सबसे आधुनिक और बड़ा सेंटर है। जहां मरीज श्वास और फेफड़े संबंधी बीमारियों के उपचार के लिए आते हैं।

मामला अभी संज्ञान में आया है। आमतौर पर इतनी डेथ नहीं होती हैं। रेस्पेरेटरी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष से जानकारी मांगी है, इसके बाद जांच कराई जाएगी।

-डॉ. नवनीत सक्सेना, डीन, एनएससीबी मेडिकल कॉलेज

Created On :   11 Nov 2025 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story