- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पीएम सुरक्षा बीमा योजना का क्लेम...
Jabalpur News: पीएम सुरक्षा बीमा योजना का क्लेम पाने भटक रही विधवा

Jabalpur News: गरीब व मध्यमवर्गीय परिवार को मदद देने के उद्देश्य से पीएम सुरक्षा व पीएम ज्योति बीमा योजना की शुरुआत केन्द्र सरकार के द्वारा की गई थी। योजना में बैंक के माध्यम से प्रतिवर्ष राशि तो काटी जा रही है पर जरूरत पड़ने पर उक्त
परिवार को राहत नहीं दी जा रही है। महीनों व सालों बाद भी नियम के अनुसार क्लेम की राशि नाॅमिनी को नहीं दी जा रही है। उम्मीद के साथ परिजन बैंक जाते हैं पर उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है। ऐसी ही शिकायत मध्यप्रदेश जबलपुर धनवंतरि नगर बिलपुरा निवासी रेशमा पटैल ने की है। उन्होंने बताया कि महाराजपुर बायपास पर उनके पति विनोद पटैल को ट्रक ने अपनी चपेट में मार्च 2024 में ले लिया था।
अस्पताल में पति को मृत घोषित कर दिया गया था। रेशमा ने यूनियन बैंक में पॉलिसी क्रमांक 0006929918-604277374 का क्लेम लेने के लिए सारे दस्तावेज जमा किए थे। बैंक अधिकारियों ने जल्द भुगतान दिलाने की दिलासा दी थी पर महीनों बीत जाने के बाद भी उन्हें पीएम सुरक्षा बीमा योजना का क्लेम नहीं मिला। मृतक की विधवा पत्नी का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं और उन्हें भटकना पड़ रहा है। वहीं बीमा के संबंध में संबंधित अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया पर संपर्क नहीं हो सका।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएं-
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में भास्कर द्वारा आपकी आवाज को खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
Created On :   11 Nov 2025 6:18 PM IST











