65 सवारियों को बैठाकर ले जा रही बस पलटी, 6 घायल -छपरा से तेलंगाना जा रही थी बस, उर्दुआ मोड़ के पास हुआ हादसा

Bus carrying 65 passengers on board overturned, 6 injured - bus going from Chhapra to Telangana
65 सवारियों को बैठाकर ले जा रही बस पलटी, 6 घायल -छपरा से तेलंगाना जा रही थी बस, उर्दुआ मोड़ के पास हुआ हादसा
65 सवारियों को बैठाकर ले जा रही बस पलटी, 6 घायल -छपरा से तेलंगाना जा रही थी बस, उर्दुआ मोड़ के पास हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बिहार छपरा से सवारियों को बैठाकर सिकंदराबाद जा रही बस पनागर थाना क्षेत्र में ग्राम उर्दुआ मोड़ के पास हाईवे पर लहराकर कुलाटी खाते हुए खेत में पलट गयी। घटना के बाद बस में सवार लोगों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने मदद कर बस में सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस  हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हुए। वहीं बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों की मदद करते हुए आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई  है। 
सूत्रों अनुसार पनागर क्षेत्र में हाईवे रोड पर उर्दुआ मोड़ पर हुए हादसे की खबर पाकर मौके पर पहुँची पुलिस को घायल छपरा निवासी रंजय राय उम्र 27 वर्ष ने बताया कि वह मजदूरी करता है। गाँव के आसपास के कुल 65 व्यक्तियों ने मजदूरी करने के लिए सिकंदराबाद जाने के लिए बस क्रमांक बीआर 04 एम 6448 को बुक कर पूरा किराया चुका दिया था। छपरा से बस 25 अगस्त को निकली थी। बीती रात 3 बजे के करीब बस चालक तेज रफ्तार से व लापरवाही पूर्व बस चला रहा था।  उर्दुआ मोड़ के पास बस से चालक का नियंत्रण खो गया और बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। 
इस हादसे में उसे व उसके अन्य 5 साथियों सूरज राय, बलिन्दर साहनी, जितेन्द्र राय, नितेश ओझा, कादिर हुसैन को चोटें आई थीं। बाकी सवारियों को लोगों ने सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया था। वहीं हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। 
वाहन पलटने से 4 घायल
पाटन थाना क्षेत्र स्थित बगदरी घाटी में गामा वाहन पलटने से उसमें सवार यात्री घायल हो गये। खुरई निवासी चाँदनी 30 वर्षीय ने पुलिस को बताया कि वह झालौन से वाहन क्रमांक एमपी 15 ए 3525 से   पाटन आ रही थी। पूर्वान्ह 11:30 बजे बगदरी घाटी में वाहन चालक ने लापरवाही से चलाते हुए वाहन रोड के नीचे घाटी में पलटा दिया, जिससे गाड़ी में सवार चार यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
 

Created On :   28 Aug 2020 9:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story