करंट से मौत के मामले में साथी पर गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज

Case of non-willful murder registered on a partner in the case of death by current
करंट से मौत के मामले में साथी पर गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज
करंट से मौत के मामले में साथी पर गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज

कुण्डम के महुआ धार में मंगलवार को मछली मारते समय हुई थी घटना
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
 कुंडम थाना क्षेत्र स्थित महुआ धार स्थित कुंड में मछली मारने बिछाए गये तार में फँसकर युवक की मौत हो गई थी। इस मामले में करंट फैलाने वाले मृतक के साथी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। कुंडम पुलिस के अनुसार ग्राम बटुआ निवासी प्रदीप मरावी उर्फ दिलीप मंगलवार को अपने साथी लक्ष्मण और मकरंद के साथ मछली मारने कुंड में गया था। वहाँ पर लक्ष्मण ने बोर के तार से कनेक्शन कर कुंड में करंट का तार छोड़ दिया था। इसकी जानकारी प्रदीप को नहीं थी और वह जैसे ही कुंड में उतरा उसे करंट लगा और उसकी मौत हो गई थी। जाँच के दौरान मकरंद के बयान के आधार पर लक्ष्मण के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।  
रिपोर्ट वापस लेने के लिए दे दी धमकी
गढ़ा थानांतर्गत गंगा सागर लोधी मोहल्ला में रहने वाले 30 वर्षीय रोशन शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि बीती रात 8 बजे वह घर के सामने स्थित किराना दुकान में खड़ा था, तभी गोलू, भोला एवं नीलेश लोधी वहाँ आए और बीते 30 मार्च को उसके छोटे भाई राजेश शर्मा से लड़ाई के बाद की गई रिपोर्ट को वापस लेने की धमकी दी और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले।

Created On :   2 April 2021 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story