मप्र नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रार की नियुक्ति को चुनौती 

Challenge of appointment of Registrar in MP Nursing Council
मप्र नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रार की नियुक्ति को चुनौती 
मप्र नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रार की नियुक्ति को चुनौती 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट के जस्टिस विशाल धगट की एकलपीठ ने मप्र नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रार के पद पर चंद्रकला दिव्यगैया की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर राज्य सरकार एवं अन्य को नोटिस जारी किया है। एकलपीठ ने अनावेदकों को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब तलब किया है। मप्र नर्सिंग काउंसिल की पूर्व रजिस्ट्रार जयंती चौरसिया की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि 30 जुलाई 2019 को उन्हें प्रतिनियुक्ति पर मप्र नर्सिंग काउंसिल का रजिस्ट्रार बनाया गया था। 3 सितंबर 2020 को उन्हें रजिस्ट्रार पद से अलग कर दिया गया। उनकी जगह पर चंद्रकला दिव्यगैया को रजिस्ट्रार बना दिया गया। याचिका में कहा गया कि चंद्रकला दिव्यगैया के नर्सिंग कॉलेज दतिया में पदस्थापना के दौरान कई अनियमितताएँ सामने आई थीं। शिकायत की जाँच के बाद उनका दतिया से अशोक नगर तबादला कर दिया गया था। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री की टीप के आधार पर उन्हें नर्सिंग काउंसिल का रजिस्ट्रार नियुक्त कर दिया गया। अधिवक्ता पारितोष गुप्ता ने तर्क दिया कि अनावेदक की प्रशासनिक कार्यप्रणाली जाँच के घेरे में है, ऐसे में उन्हें रजिस्ट्रार जैसा महत्वपूर्ण पद देना उचित नहीं है। एकलपीठ ने नोटिस जारी कर अनावेदकों से जवाब तलब किया है। 
 

Created On :   9 Jan 2021 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story